Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकुमार राव की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' का शानदार ट्रेलर रिलीज

हमें फॉलो करें राजकुमार राव की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' का शानदार ट्रेलर रिलीज
, गुरुवार, 23 जून 2022 (17:31 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गुमशुदा लड़की की तलाक करता है। वहीं सान्या मल्होत्रा फिल्म में राजकुमार की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

 
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव का किरदार काफी दमदार है। 
 
2 मिनट 33 सेकेंड का ट्रेलर सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरा हुआ है। ट्रेलर में राजकुमार राव एक गुमशुदगी के मामले पर जांच करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने अतीत की यादों से संघर्ष करते दिखाई देते हैं। वहीं, राजुकमार की गर्लफ्रेंड के किरदार में सान्या मल्होत्रा हैं।
 
ट्रेलर की शुरुआत एक लड़की के अपहरण और लापता होने से होती है। राजकुमार राव इस मामले को सुलझाते हैं। वह मामले की छानबीन करते हैं, लेकिन इस मामले की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जाती है। ट्रेलर में राजकुमार काफी सीरियस दिखाई दे रहे हैं वहीं सान्या काफी चुलबुली लगेंगी।
 
ट्रेलर में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर की भी शानदार एक्टिंग है। ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'हिट' का रीमेक है। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जुग जुग जीयो' के निर्देशक राज मेहता ने ओटीटी प्लेफॉर्म पर काम करने के बारे में कही यह बात