Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी फिल्म रंग दे बसंती, इस वजह से एक्टर ने ठुकराया ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी फिल्म रंग दे बसंती, इस वजह से एक्टर ने ठुकराया ऑफर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (17:21 IST)
Farhan Akhtar : फरहान अख्तर एक ऐसे वर्सेटाइल सेलिब्रिटी हैं, जो एक्ट, डायरेक्ट, राइटिंग से लेकर गानों को कंपोज करने से लेकर उन्हें गाते भी हैं। ऐसे में पिछले कई सालों में फरहान ने कितनी सारी फिल्में लिखी है और उनमें काम भी किया है। फरहान ने अपने किरदार को अच्छा बनाने के लिए हमेशा सही कदम आगे बढ़ाया है। 
 
अपने काम को लेकर फरहान अख्तर की डेडीकेशन की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि वह हमेशा अपना बेस्ट देने में विश्वास रखते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फरहान एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने 'रंग दे बसंती' जैसी बड़ी फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था। 
 
webdunia
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा वह पहले शख्स थे, जिन्होंने फरहान को अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' के लिए उनका पहला रोल ऑफर किया था। लेकिन फरहान ने इसे ठुकरा दिया। एक इंटरव्यू में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा की उन्होंने फरहान को करण का किरदार ऑफर किया था, जिसे बाद ने सिद्धार्थ ने निभाया था। उस समय फरहान वह फिल्म इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि वह तब डायरेक्टिंग, फिल्म मेकिंग, और अपने राइटिंग करियर पर ध्यान देना चाहते थे।
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, आप यकीन नहीं करेंगे, मैंने उन्हें रंग दे बसंती ऑफर की थी। यह 2004 की बात है और मैंने भाग मिल्खा भाग 2013 बनाई। और उन्होंने मना नहीं किया, उनकी आंखों में चमक और मुस्कान थी। उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैंने अभी-अभी 'दिल चाहता है' की है और आप चाहते हैं कि मैं एक्ट करूं।' मेरा मतलब है कि उन्होंने सोचा होगा, 'वह मुझमें एक्टिंग के लिए क्या देख रहे हैं? मैं लक्ष्य बना रहा हूं और वह मुझे एक्ट करने के लिए कह रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर जुलाई से अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, साथ ही वह जल्द रणवीर सिंह स्टारर अपनी नेक्स्ट डायरेक्टोरियल फिल्म 'डॉन 3' की भी तैयारी कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉक्टर और मरीज का चटपटा जोक : ईश्वर सब ठीक करेगा