रकुल प्रीत सिंह कर चुकी थीं चार दिन की शूटिंग, अचानक एक्ट्रेस को कर दिया गया प्रभास की फिल्म से बाहर

WD Entertainment Desk
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (11:19 IST)
रकुल प्रीत सिंह साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से ही की थी। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने मुंबई में अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान रकुल ने बताया कि चार दिन शूटिंग करने के बाद उन्हें प्रभास की फिल्म से अचानक निकाल दिया गया था। 
 
फिल्मफेयर से बात करते हुए रकुल ने कहा, मुझे लगता था कि अगर मुझे कोई भूमिका नहीं मिली तो कोई बात नहीं, मेरे लिए कुछ और है। मैं उस समय कांदिवली में रह रही थी। मैं अभिनेता/मॉडल सर्किट से अलग थी। मैं लगन से जाती और अपना काम करती थी। बहुत सारे रिजेक्शन भी होते थे। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, तेलुगु में एक फिल्म थी, जिसकी मैंने चार दिनों तक शूटिंग कर ली थी। लेकिन फिर मुझे रिप्लेस कर दिया गया। ये फिल्म प्रभास के साथ थी और मुझे वो बहुत पसंद आई थी। सभी लोग अच्छे इरादों के साथ थे। मैं कॉलेज के सेकंड ईयर में थी और सेट पर अपने एग्जाम की तैयारी करती थी। 
 
रकुल ने कहा, फिल्म का नाम मिस्टर परफेक्ट था। पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद जब मैं दिल्ली गई तो वहां मुझे पता चला कि मेरी जगह काजल अग्रवाल को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है। शूटिंग के दौरान काजल और प्रभास की एक और फिल्म रिलीज हुई थी और यह एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इसलिए निर्माताओं ने अपनी फिल्म में उसी कलाकार को दोहराने के बारे में सोचा। यह एक व्यावसायिक फैसला था।
 
उन्होंने कहा, ऐसा कई बार होता है जब एक नई लड़की को बदल दिया जाता है। मैं दिल्ली वापस गई और उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे दूसरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे। जब मैं दिल्ली वापस गई तो मुझे पता चला कि मैं रिप्लेस हो चुकी हूं। मैंने कहा कि ठीक है। मेरे लिए कुछ बेहतर होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रकुल प्रीत सिंह कर चुकी थीं चार दिन की शूटिंग, अचानक एक्ट्रेस को कर दिया गया प्रभास की फिल्म से बाहर

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सदमे में सलमान खान, एक्टर की फैमिली ने करीबियों से की यह अपील!

पूजा हेगड़े को स्कूल के दिनों से था मॉडलिंग का शौक, रह चुकी हैं मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 रनर-अप

किशोर कुमार अपने ड्राइवर से बार-बार क्यों पूछते थे कि चाय पी या नहीं?

रतन टाटा की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे डॉ. सुभाष चंद्रा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख