लॉकडाउन के दौरान रामायण के दोबारा प्रसारण के बाद से ही शो के सभी मुख्य कलाकार एक बार फिर चर्चा में हैं। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। दरअसल, दीपिका ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए पूछा था कि क्या आप लोग जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली? इसके बाद फैंस ने उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछना शुरू कर दिया।
इसके बाद दीपिका ने अपनी लव स्टोरी तस्वीरों के जरिए बताई। उन्होंने 29 मई को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा, ‘आप सबको पता है कि सीता राम से कैसे मिलीं तो मैंने सोचा कि अब मैं आपको बताऊं कि मैं अपने रियल लाइफ के राम से कैसे मिली। मेरे पति का परिवार 1961 से श्रृंगार नाम से पारंपरिक भारतीय कॉस्मेटिक उत्पाद बना रहा है।’
दीपिका ने आगे लिखा, ‘मेरी पहली फिल्म थी सुन मेरी लैला। उसमें एक सीन में एड शूट करना था और यह एड श्रृंगार के काजल का था। जब हम इस एड का शूट कर रहे थे तब हेमंत शूट देखने के लिए आए थे और यहां हमारी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए लेकिन हम दोनों एक-दूसरे के बारे में अक्सर सोचते थे जब तक हम दोबारा नहीं मिले।’
एक जून को दीपिका ने इस कड़ी को आगे बढ़ाया और लिखा, ‘हम दोनों ने सेट पर अपने करियर के बारे में बात की। उस वक्त हेमंत ने अपनी पढ़ाई के साथ अपने पिता का ऑफिस ज्वाइन किया ही था। इसके कई साल बाद उन्होंने मुझे मेरे घर के पास एक ब्यूटी पार्लर में देखा। तब उन्होंने मुझे बताया कि इतने साल तक मैं उन्हें याद थी। फिर 28 अप्रैल 1991 को हम एक फैमिली फ्रेंड के जरिए मिले। उस वक्त हमने 2 घंटे तक बातें की, जिसके बाद हमने शादी का मन बना लिया और अपने-अपने घर जाकर बता दिया कि हमने अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया है। 29 अप्रैल को मेरे जन्मदिन पर हमारा रोका हो गया और उसी साल हमारी शादी हो गई।’