जब परिवार को पता चला कंडोम के एड में नजर आएंगे रणवीर सिंह, ऐसा था एक्टर के पिता का रिएक्शन

WD Entertainment Desk
रविवार, 6 जुलाई 2025 (11:31 IST)
बॉलीवुड के पॉवरहाउस एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अतरंगी फैशन की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। रणवीर ने काफी कम वक्त में बॉलीवुड सुपरस्टार का तमंगा हासिल किया है।
 
रणवीर सिंह को उनके परिवार ने उन्हें हर वक्त सपोर्ट किया है। लेकिन रणवीर के एक प्रोजेक्ट पर उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी ने नाराजगी जाहिर की थी। रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह एक कंडोम एड में दिखाई देने वाले थे तो इस पर उनके पिता का क्या रिएक्शन था। रणवीर सिंह ने साल 2014 में एक कंडोम ब्रांड का एड किया था। 
 
रणवीर सिंह ने बताया था कि जब उनके पिता ने उनसे पूछा था कि 'मैं देखता हूं कि ये सभी एक्टर्स विज्ञापन करते हैं और इससे पैसा भी अच्छा मिलता है। तुम विज्ञापन क्यों नहीं कर रहे हो?' रणवीर सिंह ने इस पर जवाब देते हुए कहा था, 'मैं सही समय पर करुंगा। मैं इसे तब करुंगा जब मेरे पास करने के लिए कुछ अच्छा होगा।'
 
इसके बाद रणवीर सिंह ने अपने पिता को कंडोम एड के बारे में बताया। रणवीर ने कहा कि 'मैं अपना पहला एड करने जा रहा हूं। इसपर उनके पिता ने कहा कि अच्छा है, क्या विज्ञापन है?' इसके जवाब में रणवीर सिंह ने पिता को बताया कि वह कंडोम का एड कर रहे है। इस पर एक्टर के पिता ने उनसे कहा था कि मुझे विश्वास है कि तुम जानते हो कि तुम क्या कर रहे हो। 
 
बता दें कि रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था। वह जल्द ही डॉन 3 और धुरंधर जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

सम्बंधित जानकारी

रणवीर सिंह ने बर्थडे पर फैंस को दिया झटका, इंस्टाग्राम से डिलीट किए सभी पोस्ट

फिल्मों में आने से पहले यह काम करते थे रणवीर सिंह, अनिल कपूर से है खास रिश्ता

जैकी श्रॉफ की जिंदगी की अनसुनी कहानी: साउथ बॉम्बे से सुपरस्टार तक

लुटेरा के 12 साल: एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने जब अपनी गहरी परफॉर्मेंस से फूंकी किरदार में जान

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के प्रीमियर में शामिल हुए आशीष चंचलानी, स्टारकास्ट संग की मुलाकात

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख