Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री

हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (12:30 IST)
'पुष्पा 2 : द रूल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रश्मिका मंदाना एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रश्मिका की आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' में एंट्री हो गई है। रश्मिका ने आयुष्मान के साथ फिल्म 'थामा' के सेट से वीडियो शेयर किया है।
 
वीडियो को शेयर करके हुए रश्मिका ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप थामा-के-दार हॉलिडे मना रहे होंगे। 2025 में मिलते हैं। वीडियो में रश्मिका और आयुष्मान साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। 
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे। वहीं, दिनेश विजन और अमर कौशिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है।
 
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने को तैयार फिल्म 'थामा' दीपावली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहब्बतें के सेट पर प्रीति झंगियानी ने शाहरुख खान को सिखाए थे डांस स्टेप