अमिताभ-इमरान की फिल्म पर कोरोना का साया, पोस्टपोन होगी 'चेहरे' की रिलीज डेट!

Webdunia
रविवार, 28 मार्च 2021 (12:04 IST)
देश में कोरोनावायरस का कहर फिर से बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्थितियों को काबू में करने के लिए महराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसका असर बॉलीवुड की फिल्मों पर भी पड़ा है।

 
खबर आ रही है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण फिल्म 'चेहरे' अब 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। कोरोनावायरस की वजह से लगी पाबंदियों के कारण अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को टाला जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 
 
इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित के एक बयान से फिल्म की रिलीज डेट को टालने का संकेत मिला है। फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा। खबरों के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म 'चेहरे' के निर्माता फिल्म की रिलीज डेट को 9 अप्रैल से बढ़ाकर 16 अप्रैल करने का विचार कर रहे हैं।
 
इस फिल्म का ट्रेलर काफी आकर्षक था। महत्वूपर्ण है कि यह फिल्म सही समय पर रिलीज हो, जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए। हालांकि, अभी फिल्म के निर्माता आनंद ने इस तरह की खबरों को खारिज किया है। इस तरह की खबरों से इनकार करने के बावजूद आनंद ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
 
उन्होंने बताया, अभी तक हम लोगों ने इस तरह का निर्णय नहीं लिया है। हम इस संबंध में होली के त्योहार के बाद कोई फैसला ले पाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म से जुड़ा कोई भी फैसला वह फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रख कर नहीं लेंगे। वह दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लेंगे। 
 
28 मार्च से महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके। इसके तहत राज्य में रात 08:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक मॉल बंद रहेंगे। राज्य में अधिकांश मल्टीप्लेक्सेस मॉल्स में ही स्थित हैं। इसका मतलब है कि मल्टीप्लेक्सेस में इसका अंतिम शो शाम 05:00 या 05:30 बजे तक ही खत्म करना होगा। 
 
कोरोनावायरस से बचाव के दिशानिर्देश के मुताबिक, इन मल्टीप्लेक्सेस को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किया जा रहा है। इससे फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को अनिश्चिकाल काल के लिए टाल दिया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Sunny Deol as Hanuman: रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने को लेकर सनी देओल ने की पुष्टि, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

रेड 2 का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार टक्कर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

सनी देओल ने जताई शाहरुख खान के साथ फिर से फिल्म करने की इच्छा, डर के समय हो गया था मतभेद

जाट, धर्मेन्द्र, बॉबी और आज के दौर की एक्शन मूवी के बारे में सनी देओल

फिल्म किंग में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी सुहाना खान की मां का किरदार!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख