शूटिंग कैंसल हो रही हैं। इवेंट्स रद्द हो रहे हैं। पुरस्कार समारोह की डेट में बदलाव हो रहे हैं। कलाकार विदेश नहीं जा रहे हैं। जेम्स बांड की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। यह सब पिछले 4-5 दिनों में हुआ है। वजह है कोरोना वायरस।
कोरोना वायरस का असर निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर भी हो रहा है, भले ही इसका प्रतिशत कम हो, लेकिन बड़ी फिल्म को तो हर जगह से ज्यादा कमाई चाहिए।
बागी 3 का बिज़नेस पहले दिन उम्मीद से कम रहा है तो इसकी वजह कोरोना वायरस को भी माना जा सकता है। भारत में भले ही यह फैला नहीं है, लेकिन दस्तक तो दे ही दी है।
लोग भी सर्तकता बरत रहे हैं। फिल्म देखना जरूरी तो है नहीं। भय का माहौल भी है। इस कारण कुछ फिल्मों की रिलीज डेट बदल भी सकती है।
24 मार्च को इस वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक सूर्यवंशी रिलीज हो रही है जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कलाकार हैं। बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।
खबर है कि कोरोना वायरस से इस फिल्म के मेकर्स भी चिंतित है और रिलीज डेट बदल सकते हैं। चूंकि अभी फिल्म के रिलीज में वक्त है इसलिए वे कुछ दिन परिस्थितियों पर नजर गड़ाए हुए हैं।
यदि यह रोग भारत में ज्यादा फैलता है। यदि लोग सिनेमाघर में आना कम करते हैं। यदि बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर असर होता है तो फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा सकती है।
वैसे भी इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार चेंज हुई है। पहले यह मई में रिलीज होने वाली थी। फिर से 27 मार्च को ही रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिर 24 मार्च को ही रिलीज करने का ऐलान किया गया।
बॉलीवुड के जुड़े लोगों का कहना है कि इस बारे में सूर्यवंशी के मेकर्स को जल्दी फैसला लेना होगा क्योंकि प्रचार-प्रसार पर भी पैसा खर्च हो रहा है। दो-तीन दिन में खबर आ सकती है।