Festival Posters

फैंस का इंतजार खत्म, 'कांतारा चैप्टर 1' की पहली झलक आई सामने, खून से लथपथ नजर आए ऋषभ शेट्टी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 27 नवंबर 2023 (13:02 IST)
Kantara Chapter 1 Teaser: ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने हर किसी का दिल जीत लिया था। छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। यह फिल्म भारत के दिल से एक दिव्य और भावपूर्ण कहानी लेकर आई और लाखों लोगों के दिलों को छू गई।
 
इसके बाद से कांतारा का क्रेज दर्शकों के बीच लगातार देखा गया और जिसे और ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए मेकर्स ने बीते दिनों फिल्म के अगले पार्ट की घोषणा की थी। कांतारा के प्रीक्वेल का आधिकारिक टाइटल 'कांतारा - चैप्टर 1' है। वहीं अब होम्बले फिल्म्स से 'कांतारा चैप्टर 1' की पहली झलक फैंस को दिखाई है। 
 
मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर शेयर किया है। यह टीजर अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का एक अशुभ लेकिन दिलचस्प रूप दिखाता है, निर्देशक द्वारा अपने लिए बनाई गई दूरदर्शी दुनिया की एक झलक देता है। इसी के साथ पहली किस्त में गूंजने वाली परिचित दहाड़ वापस आ गई है, जो एक लेजेंड के जन्म और सभी की शुरुआत के लिए स्वर तैयार कर रही है। 
 
टीज़र दर्शकों को ऋषभ शेट्टी के किरदार के गहन रूप में डुबो देता है, जिससे रहस्य और साज़िश से भरा माहौल बन जाता है। विशेष रूप से, आकर्षक और दिल को छू लेने वाला संगीत जिसने पिछले साल दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी, नई फिल्म के वीडियो में वापसी कर रहा है। 
 
टीज़र एक अनूठे स्पर्श के साथ खत्म होता है - संगीत के सात अलग-अलग राग उन सात भाषाओं में से हर का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें 'कंतारा चैप्टर 1' रिलीज़ की जाएगी।
 
कांतारा ने पिछले साल ग्लोबल स्तर में तहलका मचा दिया था, और दर्शकों को अपनी लोककथाओं पर आधारित कहानी से दीवाना कर दिया था, जिसमें मानवता और प्रकृति के बीच जटिल संबंध की खोज की गई थी। होम्बले फिल्म्स, जो पैन इंडिया सिनेमाई अनुभव देने की अपनी कमिटमेंट के लिए फेमस है, 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ दिव्यता को फिर से परिभाषित करना जारी रखता है।
 
एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, होम्बले फिल्म्स ने पिछले साल दो मेगा ब्लॉकबस्टर, केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा के साथ ग्लोबल लेवल स्तर पर 1600 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शानदार सफलता हासिल की। फिलहाल इसकी अपकमिंग  रिलीज, सालार है जो पहले से ही खूब सुर्खियों में है और 1 दिसंबर को इसके ट्रेलर लॉन्च के साथ साल की ब्लॉकबस्टर बनने की अपना कदम बढ़ाने जा रही है।
 
वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' के अगले साल रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है, जो सात भाषाओं में दर्शकों को लुभाएगी। इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी। फिलहाल फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक असाधारण कहानी से भरी एक समानांतर दुनिया की यात्रा को दर्शाता है। तो एक ऐसे गहन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए जो भाषाई सीमाओं से परे है और दुनिया भर के दर्शकों पर गरहा प्रभाव छोड़ने का वादा करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर हुआ रिलीज, हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की जोड़ी ने लगाया पर्दे पर रोमांस का तड़का

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के पहले सीन को नैरेट करेंगे अमिताभ बच्चन

सैफ अली खान ने खुद पर हुए हमले को नकली बताने वालों को दिया जवाब, बताया क्यों पैदल चलकर आए थे अस्पताल से बाहर

राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का अगला शेड्यूल पुणे में हो रहा शुरू, ब्लॉकबस्टर सॉन्ग की होगी शूटिंग

सयानी गुप्ता ने 5 साल की उम्र में शुरू कर दिया था अपना करियर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर करती थीं काम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

44 साल की शमा सिकंदर का बोल्ड बिकिनी लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा ‍किया हाई

येलो आउटफिट में सुहाना खान का किलर अंदाज, भाई की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में लूटी लाइमलाइट

तमन्ना भाटिया की जवानी का राज: योग, डाइट और पॉजिटिविटी से कैसे बनाती हैं खुद को ग्लैमरस

उर्वशी रौतेला की जवानी और परफेक्ट बॉडी का राज: जानें क्या है उनका डाइट और वर्कआउट प्लान,

हॉटनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर दे रहीं 24 साल की पलक तिवारी, देखिए तस्वीरें

अगला लेख