#Metoo : मुश्किल में विपुल शाह, 'सैक्रेट गेम्स' एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (13:37 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे #Metoo कैंपेन का असर कम होता नहीं दिख रहा हैं। इस कैंपेन के जरिए हर दिन किसी ना किसी बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक पर यौन शोषण का आरोप लग रहा है। 
 
अब इस लिस्ट में ताजा नाम निर्देशक विपुल शाह का जुड़ गया है। वेब सीरिज सैक्रेड गेम्स में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री एलनाज़ नौरोजी ने विपुल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
 
एलनाज़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपुल उन्हें हमेशा अनुचित ढंग से छूने की कोशिश करते थे। कई बार विपुल ने मुझे किस करने की भी कोशिश की है। उन्होंने बताया कि विपुल यौन उत्पीड़न करने के बाद अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में भी रोल देना चाहते थे। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलनाज़ नोरौजी ने यह खुलासा किया कि मैं नमस्ते इंग्लैंड के प्री- प्रोडक्शन के दौरान विपुल से मिली थीं। मेरे मैनेजर ने बताया था कि मुझे फिल्म में सेंकड लीड लिया जाएगा। ये रोल पहले जैकलिन फर्नांडीज को ऑफर किया गया था। जब मैं विपुल से मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे इस फिल्म में कास्ट किया गया तो मुझे लुक टेस्ट देना पड़ेगा और कुछ पेपर साइन करने पड़ेंगे। उस वक्त तक मैंने ऑडिशन भी नहीं दिया था। 
 
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद मेरा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान ने ऑडिशन लिया। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि कास्टिंग डायरेक्टर को ऑडिशन के बारे में बताया ही नहीं गया था। विपुल शाह ने उनसे कॉन्टेक्ट किया और ऑफिस में मिलने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही के साथ पेपर साइन करेंगे।
 
एलनाज़ ने कहा कि जब हम दोबारा मिले तो उसने मुझे किस करने की कोशिश की. जब विपुल ने ऐसा किया तो मैंने उसे धक्का मारा लेकिन उसने मुझसे माफी नहीं मांगी। 
 
उन्होंने बताया कि जब मैंने विपुल से शूट के लिए कहा तो वो मुझे टालने लगा। वो चाहता था कि मैं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा से घुलमिल जाऊं। इसके बाद मैंने एक और ऑडिशन दिया और इस मुलाकात के दौरान उसने मुझे टच करने की कोशिश की।

सम्बंधित जानकारी

रणवीर सिंह-बॉबी देओल की को-स्टार बनीं श्रीलीला, मेगा प्रोजेक्ट में आएंगी नजर!

भूमि पेडनेकर नहीं करना चाहतीं किसी एक्टर को डेट, बताई थी यह वजह

प्रियंका चोपड़ा को कभी बॉलीवुड में करना पड़ा था भेदभाव का सामना, कहते थे काली बिल्ली

मंडला मर्डर्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, निर्देशक गोपी पुथरन संग काम करने का अनुभव किया शेयर

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख