सलमान खान और ए.आर. मुरुगदॉस ला रहे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिकंदर, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (13:49 IST)
सलमान खान और ए.आर. मुरुगादॉस की फिल्म 'सिकंदर' इस ईद पर धमाका करने के लिए तैयार है। ये सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें जबरदस्त कहानी, इमोशन और ड्रामा का भी भरपूर तड़का होगा। ए.आर. मुरुगादॉस अपने स्टाइलिश नैरेशन और दमदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं, और सलमान खान का स्टारडम तो किसी से छुपा नहीं है। 
 
ऐसे में सिकंदर एक विजुअल ट्रीट होने वाली है, जिसमें इमोशंस भी होंगे और हाई-ऑक्टेन एक्शन भी। गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद, ए.आर. मुरुगादॉस एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ लौट रहे हैं सिकंदर में। उनकी खासियत रही है दमदार कहानियां गढ़ना और उन्हें हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ पेश करना। 
 
यही वजह है कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक माने जाते हैं। मुरुगादॉस की फिल्में हमेशा अपनी इंटेंस स्टोरीटेलिंग और नएपन के लिए जानी जाती हैं। सिकंदर में भी वो अपनी खास स्टाइल में कहानी को पेश कर रहे हैं, जो सलमान खान के मैस अपील को एक नए लेवल पर ले जाएगी। उनके फैंस के लिए ये फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाली है।
 
सलमान खान का किरदार दर्शकों के दिलों को छूने वाला है— एक ऐसा इंसान जो जमीन से जुड़ा हुआ है, जिससे लोग खुद को जोड़ सकें, और जो भावनात्मक गहराई भी रखता है। सिकंदर सिर्फ एक्शन का धमाका नहीं, बल्कि एक संपूर्ण कहानी कहने की कला का बेहतरीन उदाहरण है, जहां हर इमोशन को उतनी ही शिद्दत से महसूस किया जाएगा जितना कि इसके जबरदस्त एक्शन को।
 
सोशल मीडिया पर पहले ही सिकंदर को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। नेटिज़न्स सलमान खान की दमदार मौजूदगी और ए.आर. मुरुगदॉस की बेहतरीन डायरेक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फैंस ने इसके भव्य विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की जमकर सराहना की है, जिससे साफ है कि सिकंदर ईद पर सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाने के लिए तैयार है।
 
गजनी, हॉलिडे और थुप्पक्की जैसी आइकॉनिक फिल्में देने वाले ए.आर. मुरुगदॉस एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं, इस बार सलमान खान के साथ। गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क सेट किया था। अब सिकंदर के साथ, मुरुगदॉस और सलमान की जोड़ी भारतीय सिनेमा में एक और माइलस्टोन हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी सिकंदर दो दिग्गजों सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ए.आर. मुरुगदॉस की बेमिसाल कहानी कहने की कला को एक साथ लाने जा रही है। जबरदस्त एक्शन, भव्यता और बड़े पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म को 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Crazxy movie review: चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु

आदर जैन के टाइमपास वाले कमेंट पर भड़कीं तारा सुतारिया की मां, बोलीं- अगर वो अपनी मां से...

जाने का समय आ गया..., अमिताभ बच्चन ने बताया क्यो किया था देर रात ऐसा पोस्ट

एनिमल में बॉबी देओल का किरदार क्यों था गूंगा-बहरा? निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताई वजह

दम लगा के हईशा की रिलीज को 10 साल पूरे, आयुष्मान खुराना बोले- कई रातों तक सो नहीं पाया था

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख