सलमान ने भी लगाई झाडू

Webdunia
बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (12:10 IST)
सलमान खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं। सलमान अपने हाथ में झाड़ू थामा और साफ-सफाई की। उन्‍होंने लोगों को भी इसमें शामिल होने का न्योता भी दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सलमान के इस मुहिम से जुड़ने के लिए तारीफ की है।

इसके अलावा सलमान ने टि्वटर पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और स्वच्छ भारत अभियान के लिए बधाई दी है। सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को करजत से कर चुके हैं। उन्होंने इसकी फोटो भी अपलोड की। इसमें वे सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस सूची में रजनीकांत के साथ आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दु्ल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा और विनीत जैन का नाम शामिल है।

नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लोगों से साल में 100 घंटे सफाई के लिए समर्पित करने की अपील करते हुए इसके तहत बॉलीवुड कलाकार सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कमल हासन को स्वच्छता मिशन के लिए आमंत्रित किया था।

इसके बाद सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने और मेरे फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत के लिए अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार लिया है। सलमान ने यह भी कहा था कि अपने स्वच्छ भारत के लिए मैं सौ प्रतिशत दूंगा।

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष