Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साढ़े छह महीने के बाद 'राधे' के सेट पर लौटे सलमान खान, तस्वीर शेयर कर बोले- अच्छा लग रहा है

Advertiesment
हमें फॉलो करें साढ़े छह महीने के बाद 'राधे' के सेट पर लौटे सलमान खान, तस्वीर शेयर कर बोले- अच्छा लग रहा है
, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (12:44 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दोबारा काम पर लौट चुके हैं। हाल ही में सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की धमाकेदार शुरुआत हुई है। इस शो से इतर सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 
इस बात का जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा करते हुए सलमान ने लिखा- साढ़े छह महीने के बाद शूटिंग की शुरुआत। बहुत अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही सलमान ने राधे का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।  
 
तस्वीर में सलमान खान अपनी पीठ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बाइकर ब्लैक जैकेट और डेनिम की पैंट पहनी हुई है।
 
इस फिल्म की शूटिंग एनडी स्टूडियो में हो रही है। खबरों के अनुसार, शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी। इसके तुरंत बाद टीम बांद्रा में स्थित महबूब स्टूडियो में शूटिंग के लिए जाएगी। सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखते हुए, किसी भी सदस्य को शूटिंग की अवधि के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
 
फिल्म 'राधे' को प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में समलान ख़ान के अलावा रणदीप हुड्डा और अनन्या पांडे भी भूमिका हैं। फिल्म को सलमान के भाई अरबाज़ खान बना रहे हैं। इसमें अतुल अग्निहोत्री उनका साथ दे रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुई संजय दत्त की ऐसी तस्वीर, हैरान हुए फैंस