Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सरोज खान ने मार दिया था शाहरुख खान को थप्पड़, दी थी यह सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब सरोज खान ने मार दिया था शाहरुख खान को थप्पड़, दी थी यह सलाह
, शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (17:24 IST)
सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। सरोज खान ने अपने डांस से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी। इंडस्ट्री में उन्हें 'मास्टरजी' कहकर बुलाया जाता था। सरोज खान ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े सितारो को कोरियोग्राफ किया है।

 
लेकिन क्या आप जानते हैं, वह शाहरुख खान को थप्पड़ भी मार चुकी हैं? यह बात खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताई थी। हालांकि, मास्टरजी ने किंग खान को प्यार से मारा था और उन्हें सलाह भी दी थी।

webdunia
शाहरुख ने बताया था कि वह अपने शुरुआती दिनों में सरोज खान के साथ काम कर रहे थे। उस वक्त उन्हें 3 शिफ्ट्स में काम करना होता था। इसके चलते उन्होंने कह दिया था कि वह काम करके थक गए हैं। इस बात से नाराज होकर सरोज खान ने उनके गाल पर प्यार से थप्पड़ मारा और उन्हें समझाया कि उन्हें कभी नहीं कहना चाहिए कि काम ज्यादा है। 
 
बता दें कि सरोज खान ने शाहरुख खान को बाहें फैलाते हुए डांस स्टेप सिखाया था जो अभिनेता का सिग्नेचर स्टेप बन गया और उस स्टेप को शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्मों में देखा जाता है। सरोज खान ने यह डांस स्टेप शाहरुख खान को फिल्म बाजीगर के टाइट सॉन्ग की शूटिंग के दौरान सिखाया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RIP Saroj Khan: निर्मला नागपाल कैसे बनीं सरोज खान, जानिए ‘मास्टरजी’ की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें