क्या 15 करोड़ के लिए हुई सतीश कौशिक की हत्या? बिजनेसमैन की पत्नी का सनसनीखेज आरोप

WD Entertainment Desk
रविवार, 12 मार्च 2023 (12:30 IST)
एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक के अचानक‍ निधन से हर कोई सदमे में हैं। 8 मार्च को दिल्ली में अपने दोस्त के फार्म हाउस पर होली की पार्टी करने के बाद रात में अचानक सतीश की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि सतीश कौशिक की जान नहीं बच पाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। लेकिन अब सतीश कौशिक की मौत के केस में एक नया एंगल आ गया है।

 
सतीश कौशिक अपने जिस दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस पर होली पार्टी मना रहे थे उनकी पत्नी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। कुबेर ग्रुप के विकास मालू की पत्नी का आरोप है कि सतीश की मौत में उनके पति का हाथ है। विकास मालू की पत्नी वाइफ सान्वी सालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपने पति का हाथ होने की बात कही है। सान्वी ने बताया कि सतीश और विकास के बीच 15 करोड़ रुपये को लेकर बहसबाजी हुई थी। 
 
सान्वी ने लिखा कि सतीश और विकास पुराने दोस्त हैं। विदेश में सतीश एक बार विकास से अपने 15 करोड़ रुपये लेने आए थे, जिस पर दोनों की बहस भी हुई थी। विकास ने ये कहकर सतीश को टाल दिया था कि वो बाद में दे देगा। हो सकता है विकास ने ही सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े। साथ ही इस बात पर जांच की भी मांग की है।
 
वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर विकास मालू ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फार्महाउस पर हुई पार्टी से सतीश कौशिक का डांस वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, सतीश जी के साथ पिछले 30 साल से मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं और इस दुनिया को मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में कुछ मिनट भी नहीं लगे। 
 
उन्होंने लिखा, इस जश्न के बाद जो ट्रैजिडी हुई, उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ट्रैजिडी कभी बताकर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है। मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगा कि वो सभी की भावनाओं की कद्र करें। सतीश जी को मैं हमेशा हर जश्न में याद करूंगा।
 
गौरतलब है कि विकास मालू और उनकी पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सान्वी ने दो महीने पहले ही पति पर रेप का आरोप लगाया था और केस दर्ज करवाया था। कई लोगों का कहना है कि पर्सनल खुन्नस निकालने के लिए सान्वी ने अपने पति पर यह आरोप लगाया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राम नवमी के मौके पर रिलीज हुआ जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुकेश छाबड़ा ने महज 50 रुपए में मीका सिंह के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम

किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर आया सामने, कपिल शर्मा के साथ फिर दिखीं मिस्‍ट्री दुल्हन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख