द लेजेंड ऑफ हनुमान में रावण का किरदार निभा रहे शरद केलकर, बोले- जिसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, वह इस नए रावण से बहुत अलग

WD Entertainment Desk
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (12:21 IST)
साहस, वीरता और दिव्य भावनाओं की एक दिलचस्प कहानी के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार ने 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' का 5वां सीजन लॉन्च किया है। इस सीजन में शानदार दृश्य व आकर्षक ग्राफिक्स और वफादारी व साहस जैसे गहरे विषयों पर आधारित कहानी प्रस्‍तुत की जाएगी। 
 
हनुमान जब अपने शक्तिशाली पंचमुखी अवतार में आते हैं, तब दर्शकों को उनकी ताकत और बुद्धिमानी के साथ एक रोमांचक सफर पर जाने का मौका मिलता है। ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित इस सीरीज में शरद केलकर और दमन सिंह बग्‍गन ने शानदार अभिनय किया है। इस बहुप्रतीक्षित सीजन 5 की स्‍ट्रीमिंग डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर की जा रही है।
 
'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के इस सीजन में पौराणिक कहानियों के नायकों और खलनायकों को एक नए नजरिए के साथ प्रस्‍तुत किया गया है। हनुमान का शक्तिशाली पंचमुखी अवतार साहस और बुद्धिमता का प्रतीक है, वहीं रावण के रूप में शरद केलकर का सूक्ष्म अभिनय इस चरित्र की आंतरिक शक्ति और द्वंद को उजागर करता है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar)

पाताल लोक और सुवर्ण लंका के अद्भुत दृश्य इसे देखने में बेहद आकर्षक और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली बनाते हैं। शरद केलकर का अभिनय रावण के किरदार में एक नई गहराई लेकर आता है, जो रावण की महत्वाकांक्षा और उसकी किस्‍मत के बीच के संघर्ष को बखूबी दर्शाता है।
 
इस बारे में विस्‍तार से बताते हुए शरद केलकर ने कहा, बचपन में मैं जब रावण के किरदार को या रामलीला देखता था, तो हम हमेशा उसे एक ही नजरिए से देखा करते थे, क्‍योंकि हम तब सिर्फ दर्शक हुआ करते थे। अब बतौर अभिनेता, मुझे रावण के सभी पहलुओं को देखने की जरूरत होती है, किरदार को निभाने से पहले भी और बाद में भी। 
 
उन्होंने कहा, इसलिए मैं जिस रावण को बचपन से देखते हुए बड़ा हुआ हूं और आज जिसे परदे पर दिखा रहा हूं, दोनों ही बिल्‍कुल अलग हैं। इसमें शरद, जीवन और डिज्‍़नी गो सालसा की पूरी टीम द्वारा कई मजेदार एवं रचनात्‍मक तत्‍वों को जोड़ा गया है। यह हम सभी का एक संयुक्‍त प्रयास है और मुझे खुशी है कि खासतौर से छोटे दर्शक इसका आनंद उठा रहे हैं। 
 
शरद ने कहा, मुझे बच्‍चों और उनके पैंरेंट्स से ढेरों मैसेजेज मिलते हैं, जिनमें वो अक्‍सर कहते हैं कि ‘मेरा बेटा आपका बहुत बड़ा फैन है’ या मेरी बेटी को ‘द लेजेंड्स ऑफ हनुमान बहुत पसंद है। इससे हमें खुशी मिलती है और ऐसा लगता है कि हमने वाकई में कुछ अच्‍छा काम किया है।‘

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मटका के साथ नोरा फतेही ने किया तेलुगु डेब्यू, एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो

Indian Idol 15 : सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रागिनी शिंदे हुईं टॉप 15 से बाहर, बादशाह को आया गुस्सा

Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप का ऐलान

रणवीर सिंह की डॉन 3 में विलेन बनेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने किया अप्रोच!

सेलिब्रिटीज की अनसुनी बातें और पहलू दिखाएंगे राणा दग्गुबाती, रिलीज हुआ द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख