शरवरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने दी ओटीटी पर दस्तक, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा

WD Entertainment Desk
रविवार, 25 अगस्त 2024 (16:11 IST)
Munjya OTT Release: अदित्य सरपोतदार निर्देशित और दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
पुणे और कोंकण की पृष्ठभूमि पर सेट, मुंज्या बीटू (अभय वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है जो बेला (शरवरी) के प्रति गहरे प्यार में है, लेकिन जब वह अपने गृहनगर जाता है, तो वह अपने अतीत और पूर्वजों के इतिहास को खोजता है जो भूत-प्रेत और अलौकिक गतिविधियों से भरा हुआ है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

यह फिल्म भारतीय लोककथाओं को श्रद्धांजलि देती है जिसमें न सिफरें अस्वीकारित प्रेम, सहमति और आधुनिक समाज का एक प्रतिबिंब है। वहीं अब 'मुंज्या' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज हो चुकी है। 
 
निर्देशक अदित्य सर्पोटदार ने कहा, मुंज्या एक ऐसी कहानी है जिसके लेखन प्रक्रिया में 2-3 साल लग गए और रिसर्च का हिस्सा मेरे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि यह कहानी व्यक्तिगत है और मैं इसके साथ पूरी न्याय करना चाहता था क्योंकि इससे भावनाएँ जुड़ी हुई हैं। मैडॉक के तहत इसे जीवित करना एक ताजगी भरा अनुभव था क्योंकि वे जानते हैं कि हॉरर कॉमेडी जॉनर की क्या जरूरत होती है, स्त्री और भेड़िया जैसी फिल्मों की वजह से। 
 
उन्होंने कहा, मैं मुंज्या को एक डार्क हॉर्स के रूप में देखता हूँ और जब यह अच्छा प्रदर्शन करने लगा, तो यह हमारे लिए एक आश्चर्य था और यह हमेशा दर्शाता है कि किसी भी रूप की सामग्री हो, यह हमेशा अपनी दर्शकों को खोजेगी और अंततः अच्छा सामग्री ही प्रमुख होती है। 
 
शरवरी ने कहा, मैंने फिल्म मुंज्या को मिले प्यार को देखकर गर्व और खुशी महसूस की। यह एक सम्मान का क्षण था। आदित्य सरपोतदार सर की लंबी दृष्टि को देखते हुए कि वह सही दर्शकों को मिले और मुझे एक आधुनिक महिला की भूमिका निभाने का मौका मिला। यह वह फिल्म है जिसने मुझे कई चीज़ें दीं, जैसे कि टारास का निष्पादन और बेला जैसे चरित्र को निभाना। अभय और मोना मैम के साथ स्क्रीन शेयर करना एक अच्छा सीखने का अनुभव रहा है।
 
अभय वर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि मुंज्या ने मुझे चुना और न कि मैंने मुंज्या को। किसी भी रचनात्मक प्रयास का चयन करना बहुत बड़ा है, यह मेरे लिए आध्यात्मिक से भी ज्यादा है और जब बीटू को इतने बड़े तरीके से पसंद किया गया, तो ऐसा लगा जैसे मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर दर्शकों द्वारा दिया जा रहा है। मैं उत्साहित हूं कि यह परिवार और बड़ा होने जा रहा है क्योंकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार इसके लिए सही मंच प्रतीत होता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एटली, अल्लू अर्जुन और सन पिक्चर्स साथ ला रहे मेगा पैन-इंडिया फिल्म AA22 X A6

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील मिलकर मचाएंगे धमाका, इस दिन से शुरू हो रही NTRNeel की शूटिंग

कुणाल कामरा को मिला Bigg Boss का ऑफर, बोले- पागलखाने जाना पसंद करूंगा...

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने रचा इतिहास, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर लगेगी फिल्म की प्रतिमा

जया बच्चन को क्यों आ जाता है इतना गुस्सा?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख