शूजित सरकार ने की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के अभिनय की सराहना, बोले- हर सीन पर हंसा, हर दिन खुश हुआ

WD Entertainment Desk
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (17:17 IST)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक कई लुक्स में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है। हाल ही में शूजीत ने फिल्म में अभिषेक बच्चन के शानदार प्रदर्शन को लेकर दिल छू लेने वाले अनुभव शेयर किए। 
 
फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन सिंह का किरदार निभाया है, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। 
 
शूजीत ने बताया कि अभिषेक के अभिनय ने कैसे इस कहानी को एक नई गहराई दी। शूटिंग के दौरान की एक खास बातचीत का ज़िक्र करते हुए शूजीत ने कहा, अर्जुन सिंह के किरदार में रहते हुए अभिषेक ने मुझसे कहा, 'अब मैं कैंसर से शादी कर चुका हूं, तो इसे अपने साथ लेकर ही चलना होगा।' यह एक लाइन किरदार की यात्रा के सार को समाहित करता है - स्वीकार करना, मजबूती दिखाना और अपने अनिवार्य भाग्य के साथ जीना।
 
निर्देशक ने अभिषेक की इस भूमिका को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, अभिषेक ने जिस तरह इस किरदार में जान डाली, उसने मुझे हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनकी मुस्कान और इस किरदार की चुनौतियों को देखने का तरीका बेहद सशक्त था। मैं हर सीन पर हंसा और हर दिन खुश हुआ, क्योंकि उन्होंने अर्जुन को बहुत खूबसूरती से जीवंत किया।
 
शूजीत ने इस फिल्म को सिर्फ एक बीमारी की कहानी नहीं, बल्कि मुश्किलों के बीच भी ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा बताया। अभिषेक का यह किरदार इंसानी जज़्बे और जीवन के संघर्षों में भी ताकत खोजने की मिसाल पेश करता है।  
 
फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बमरू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा तोहफा, वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन होगा रिलीज

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, यूजर्स बोले- Gen Z के बीच स्वागत है...

धड़क 2 की शूटिंग के दौरान तृप्ति डिमरी को याद आए अपने कॉलेज के दिन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख