Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रद्धा कपूर ने बताया क्यों ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, बोलीं- कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा

हमें फॉलो करें श्रद्धा कपूर ने बताया क्यों ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, बोलीं- कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (12:53 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच श्रद्धा ने एजेंडा आजतक 2024 के इवेंट ‍'स्त्री तुम बार-बार आना' में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्मों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। 
 
हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं सच कहूं तो मुझे कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन कुछ एक्साइटिंग मुझे नहीं लगा। जैसे हिंदी फिल्मों के साथ मेरा अप्रोच है तो यदि मुझे कुछ एक्साइटिंग नहीं लगता तो मैं वो फिल्म नहीं करती। 
 
webdunia
श्रद्धा ने कहा, मैं सच में चाहती हूं कि जो वक्त हिंदी सिनेमा को लेकर चल रहा है, वो काफी अच्छा है। ओटीटी पर भी एक्स्पेनशन हो रहा है। मुझे शाहरुख के जैसा बनना है कि हमारी फिल्मों का मार्केट वहां पर लेकर जाओ और हमारी फिल्में इंटरनेशनल फिल्में बनें तो मैं वो चाहती हूं।
 
फिल्म 'हैदर' में इरफान खान के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और दिल से चाहती थी कि इसके लिए मैं सिलेक्ट होऊं। मेरी ये फेवरेट फिल्म है।इरफान सर के साथ काम करके तो सपना पूरा हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह