Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, सफाई में कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, सफाई में कही यह बात
, शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (16:14 IST)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंसी हुई हैं। बीते दिनों भोपाल में अपनी वेब सीरीज के इवेंट के दौरान श्वेता ने अपनी ब्रा की साइज और भगवान को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस पर हिन्दू भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। 

 
श्वेता तिवारी के इस बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धार 295(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। श्वेता पर ऐसा बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
 
वहीं विवाद बढ़ता देख श्वेता तिवारी ने ऑफिशियल बयान कारी कर माफी मांगी है। खबरों के अनुसार श्वेता ने कहा, मुझे पता चला कि मेरे कलीग के पिछले रोल को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत लिया जा रहा है। जब इसे संदर्भ में रखा जाएगा तो कोई भी समझ जाएगा कि 'भगवान' के रेफरेंस में दिया बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल के कॉन्टैक्स्ट में था। लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं। इसलिए मैंने मीडिया से अपनी बातचीत में इसे उदाहरण के तौर पर कहा था।
 
webdunia
उन्होंने कहा, इस बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया है जिसे देखकर दुख होता है। एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसे खुद 'भगवान' के बेहद भरोसा है, मैं जाने या अनजाने में ऐसी कोई भी बात नहीं करूंगी या कहूंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। 
 
श्वेता ने कहा, मुझे समझ आया कि इस बयान को बिना संदर्भ सुनने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी। प्लीज मुझपर भरोसा करें किसी को दुख पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा। इसलिए, मैं मेरे बयान से अनजाने में जिन्हें भी दुख पहुंचा है उनसे विनम्रतापूर्वक माफी मांगना चाहती हूं।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी ने एक वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल में एक प्रेस फॉफ्रेंस की थी। फैशन से जुड़ी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' के अनाउंसमेंट दौरान श्वेता ने कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे।' इस बयान के बाद श्वेता की जमकर आलोचना हो रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर रवीना टंडन बोलीं- दिल में हमेशा खास जगह रहेगी...