पिछले दिनों छोटे परदे की बड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थीं। मामला था एक फैशन बेस्ट वेबसीरिज के अनाउंसमेंट का। साथ में अन्य कलाकार थे।
मंच पर ये सब बैठे हुए थे और बातों ही बातों में श्वेता तिवारी के मुंह से ऐसी बात निकल गई जो उन्हें मुश्किल में डाल सकती है।
मजाक-मजाक में श्वेता ने कह डाला- मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
लोग श्वेता के इस बयान पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि क्यों हिंदू देवी-देवताओं का ऐसा मजाक बनाया जाता है।
श्वेता वैसे अपनी दो शादियों को लेकर भी विवादों का केन्द्र रही हैं। अब ऐसी बात बोल दी है कि मुश्किल में फंस सकती हैं।