13 साल बाद बेटी पलक से मिले श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी, शेयर की तस्वीरें

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (11:59 IST)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उन्होंने दो शादियां की और उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं रही। आपसी मतभेद के बाद श्वेता अपने दोनों ही पति से अलग हो चुकी हैं। श्वेता अकेले ही बच्चों को परवरिश कर रही है।

 
श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी है। दोनों का साल 2007 में तलाक हो गया था। राजा और श्वेताकी एक बेटी पलक तिवारी है। पलक भी अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब 13 सालों बाद राजा चौधरी की मुलाकात बेटी पलक से हुई और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।
 
राजा चौधरी ने बेटी पलक के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी के पल।' इस पोस्ट में राजा अपनी बेटी पलक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। राजा ने अपनी बेटी पलक से 13 साल बाद मुलाकात की है। ऐसे में अपनी बेटी को देखकर वे काफी इमोशनल हो गए। 
 
एक इंटरव्यू में राजा ने बताया, मैं अक्सर पलक से मैसेज के जरिए बात करता हूं। मैंने 13 साल से पलक को नहीं देखा था। हम केवल व्हाट्सएप पर कनेक्ट हैं। मैं अपने माता-पिता के साथ मेरठ में रह रहा था। काम के सिलसिले में मुझे मुंबई आना पड़ा। मुंबई आते ही मैंने पलक को अपने पास बुलाया। पलक अपनी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी।
 
राजा चौधरी ने कहा, अपना काम खत्म करके वो मेरे पास आ गई। अंधेरी के एक होटल में मेरी और पलक की मुलाकात हुई। हम दोनों ने अतीत के बारे में कोई बात नहीं की। मेरा परिवार भी पलक से मिलना चाहता है। श्वेता ने कई साल तक पलक को मुझसे नहीं मिलने दिया। 13 साल बाद श्वेता ने हां बोली थी। मैंने पलक को बचपन में देखा था लेकिन मैं आज भी उससे बहुत प्यार करता हूं।
 
श्वेता और राजा के तलाक के बाद से ही पलक अपनी मां के पास है। श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
 
शुरुआत में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए। आखिरकार राजा चौधरी से परेशान होकर श्वेता ने तलाक ले लिया।
 
राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता तिवारी ने 3 साल तक एक्टर अभिनव कोहली को डेट किया और इसके बाद 2013 में उनसे दूसरी शादी की। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। हालांकि शादी के 6 साल बाद 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कान फिल्म फेस्टिवल में पारुल गुलाटी का धमाकेदार डेब्यू, बालों से बनी ड्रेस पहन रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

हेरा फेरी 3 से बाहर हुए बाबूराव, परेश रावल में बीच में छोड़ी फिल्म

Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग रिव्यू: आखिरी मिशन पर टॉम क्रूज और टीम ने फिर जीता दिल

असम की फेमस सिंगर गायत्री हजारिका का निधन, 44 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग

कार में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रोमांटिक हुए आमिर खान, वायरल हुआ वीडियो

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख