साइना नेहवाल पर 'आपत्तिजनक' कमेंट पर सिद्धार्थ ने मांगी माफी, बोले- हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी

Webdunia
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (13:19 IST)
साउथ एक्टर‍ सिद्धार्थ इन दिनों बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल पर किए गए एक आपत्तिजनक कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। सि‍द्धार्थ ने साइना के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 5 जनवरी को अपनी पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक पर चिंता व्यक्त की थी।

 
साइना के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए सिद्धार्थ ने कुछ अश्लील टिप्पणी की, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अब सिद्धार्थ ने एक पोस्ट शेयर करके साइना नेहवाल से माफी मांगी है। साथ ही अपनी सफाई भी दी है।
 
सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, डियर साइना, मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने आपके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं। लेकिन मेरी निराशा या आपका ट्वीट पढ़ने के बाद आया गुस्सा, मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। अगर एक मजाक को समझाने की जरूरत पड़े, तो वह मजाक भी नहीं हो सकता। इसलिए मैं अपने मजाक के लिए आपसे माफी मांगता हूं। 
 
उन्होंने लिखा, मुझे अपने शब्दों के चयन और हास्य पर जोर देना चाहिए था। किसी भी दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह ट्वीट नहीं किया गया था। मैं खुद एक कट्टर नारीवादी समर्थक हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग निहित नहीं था और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। उम्मीद है कि आप इन सारी बातों को भुलाकर मेरे इस माफीनामे को स्वीकार कर लेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।
 
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से सिद्धार्थ के बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ उनके 'आपत्तिजनक' ट्वीट पर उनके अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था। सिद्धार्थ साउथ के साथ बॉलीवुड का भी जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म 'रंग दे बसंती' में अहम भूमिका निभाई थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, यूजर्स ने लिए मजे

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक का प्रोमो रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

IFFI 2024 : रणदीप हुड्डा ने की वीर सावरकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्रता के लिए हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया

धमाल मचाने के लिए तैयार हैं राम चरण, इस दिन यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट

फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख