Box Office पर रणवीर सिंह की सिम्बा का शानदार रहा पहला सप्ताह, 200 करोड़ की ओर

3 दिनों में 50 करोड़, 5 दिनों में 100 करोड़, 7 दिनों में 150 करोड़

Webdunia
2018 की प्रदर्शित आखिरी फिल्म 'सिम्बा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 200 करोड़ क्लब में फिल्म के शामिल होने की पूरी उम्मीद है और कुछ उत्साहियों का मानना है कि 250 करोड़ तक भी फिल्म जा सकती है। 
 
सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दहाड़ लगाई है। रणवीर सिंह अभिनीत और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिम्बा' तेलुगु फिल्म 'टेम्पर' का रिमेक है जिसमें रोहित ने कुछ परिवर्तन किए हैं। फिल्म ने शुक्रवार 20.72 करोड़ रुपये, शनिवार 23.33 करोड़ रुपये, रविवार 31.06 करोड़ रुपये, सोमवार 21.24 करोड़ रुपये, मंगलवार 28.19 करोड़ रुपये, बुधवार 14.49 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने 150.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब यह सुपरहिट श्रेणी में शामिल हो गई है। 
 
फिल्म ने सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों ही जगह अच्छे खास दर्शक जुटाए हैं। मुंबई में फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और यहां पर फिल्म को काफी दर्शक मिले हैं। सिम्बा ने कितनी तेजी से दर्शक जुटाए हैं इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा तीन दिनों में, 100 करोड़ का आंकड़ा पांच दिनों में और 150 करोड़ का आंकड़ा सात दिनों में पार किया है। 
 
जनवरी के दो सप्ताह में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसका पूरा फायदा सिम्बा को मिलेगा। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म का 200 करोड़ क्लब में शामिल होना निश्चित है। यदि यह दूसरे सप्ताह के वीकडेज़ में भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो 250 करोड़ तक भी जा सकती है। 
 
ज़ीरो और केजीएफ का दूसरा सप्ताह 
सिम्बा से एक सप्ताह पूर्व रिलीज हुई शाहरुख खान की 'ज़ीरो' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 81.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में तो 90 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आ गई। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में लगभग 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने दो सप्ताह में लगभग 88.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
 
ज़ीरो के केजीएफ (हिंदी/डब) भी रिलीज हुई। इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो सप्ताह में यह फिल्म लगभग 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और यह अच्छा व्यवसाय माना जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सन ऑफ सरदार 2 मूवी रिव्यू: बेहतर होता आधे घंटे की शॉर्ट फिल्म बना दी जाती

शाहरुख खान-‍विक्रांत मैसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने ओटीटी पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

वॉर 2 के गाने आवन जावन पर थिरकेगी पूरी दुनिया, रितिक रोशन ने शुरू किया ग्लोबल डांस कैंपेन

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी अजित अरोड़ा की रेड लेटर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख