Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पलक मुच्छल ने 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाकर उन्हें दी नई जिंदगी

हमें फॉलो करें पलक मुच्छल ने 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाकर उन्हें दी नई जिंदगी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 जून 2024 (18:08 IST)
Palak Muchhal: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल अपने सामाजिक कामों के लिए भी जानी जाती हैं। पलक सालों से कॉन्सर्ट के जरिए पैसे जुटा कर बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा रही हैं। ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक मुच्छल अब 3000 बच्चों की जिंदगी बचा चुकी हैं। 
 
पलक मुच्छल ने हाल ही में आलोक नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर करके बताया कि यह उनका 3000वां पेशेंट हैं ‍जिसकी हार्ट सर्जरी 11 जून को होनी थी। अब पलक ने एक और वीडियो शेयर करके जानकारी दी की आलोक की सर्जरी सफल रही है। 
 
वीडियो में पलक पुच्छल सर्जरी से पहले आलोक के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रही हैं। सर्जरी के दौरान पलक वहीं खड़ी होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिख रही हैं। सफल सर्जरी के बाद पलक बेहद खुश नजर आ रही हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए पलक ने लिखा, 'और 3000 लोगों की जान बच गई! आलोक के लिए आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद! सर्जरी सफल रही और अब वह बिल्कुल ठीक है।' #SavingLittleHearts
 
पलक मुच्छल का नाम उनके इस सामाजिक कार्य के लिए 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। 
 
पलक मुच्छल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो कई बच्चों का इलाज करवा रही हैं जिन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत है। इसी के साथ वह 3,000 सर्जरी पूरी करने के साथ लगभग 400 और बच्चों का इलाज करना चाहती हैं। मेरा हर कॉन्सर्ट इन बच्चों की हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है। 
 
पलक मुच्छल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में रिलीज फिल्म 'वीर' से की थी। पलक ने बताया था कि उन्होंने सलमान की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की सर्जरी करवाई। पलक बॉलीवुड की कई फिल्मों के हिट गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गैंगस्टर रिवेंज ड्रामा बैटल ऑफ छुरियां चैप्टर 1 का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज