Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 19 के घर में घुसा सांप, मृदुल तिवारी ने पकड़कर बोतल में किया बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 19 Update

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 (14:07 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस के घर में सांप दिखने की खबर सामने आई है। बीते सीजन में भी 'बिग बॉस' के गार्डन एरिया में सांप देखा गया था। लेकिन इस बार घर के बेडरूम एरिया में सांप आ गया। 
 
सांप को सबसे पहले गौरव खन्ना ने देखा। इसके बाद घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स घबरा गए। बिग बॉस ने सभी से फौरन गार्डन एरिया की तरफ चलने के लिए कहा, ताकी सभी सेफ रहे। लेकिन इस बीच मृदुल तिवारी ने अपने देसी अंदाज से इस सांप को पकड़ लिया। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सांप देखकर जहां सभी कंटेस्टेंट्स डरे हुए थे, वहीं मृदुल तिवारी ने सांप पकड़ने का फैसला लिया। मृदुल ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए सांप को पकड़कर बोतल में कैद कर दिया। 
 
इस घटना को लेकर अभी तक बिग बॉस की तरफ से कोई बयान हीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच इस बात की चर्चा बनी हुई है कि एपिसोड में पूरी क्लिप को क्यों नहीं दिखाया गया है। एक यूजर ने लिखा, 'यह बताओं क्लिप कट क्यों किया गया मृदुल वाला।' 
 
बता दें कि इससे पहले भी 'बिग बॉस' के घरमें सांप देखने को मिला है। बिग बॉस के ओटीटी में लवकेश कटारिया को जब सजा दी गई थी, उस समय लाइव फीड में सांप देखा गया था। लेकिन बाद में बिग बॉस के मेकर्स ने कहा कि यह वीडियो फेक है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामायण पर बनी अन्य फिल्मों और शोज से कितनी अलग है 'रामायणम्', प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने किया खुलासा