जब सलमान खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट रहती थीं सोमी अली, मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी

WD Entertainment Desk
शनिवार, 2 नवंबर 2024 (15:22 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। वहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। 
 
सोमी अली अक्सर सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे करती नजर आती हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर करके लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी। वहीं अब सोमी अली ने एक और सनसनीखेज दावा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वह सलमान संग रिलेशनशिप में थीं तब अंडरवर्ल्ड की तरफ से उन्हें अगवा करने को लेकर कॉल आई थी। 
 
आईएएनएस संग बातचीत में सोमी अली ने सलमान खान के साथ रिलेशनशिप, बॉलीवुड में अपने अनुभवों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। सोमी अली से जब पूछा गया कि क्या 1990 के दशक में सलमान के साथ उनके रिश्ते के दौरान उन्होंने डॉन और फिल्म उद्योग के साथ संबंधों के बारे में कोई चर्चा देखी या सुनी थी। क्योंकि उस वक्त दाऊद के इंडस्ट्री के लोगों से बड़े पैमाने पर संबंध थे। 
 
इसपर सोमी ने कहा, मैंने उनके बारे में कई बातचीत सुनी है, लेकिन किसी ने सीधे तौर पर दाऊद का नाम नहीं लिया, न ही किसी ने छोटा शकील के बारे में कुछ कहा। लोग उन्हें अंडरवर्ल्ड कहते थे। दिव्या भारती मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। बेंगलुरु में आंदोलन की शूटिंग के दौरान हम काफी करीब आ गए थे। 
 
सोमी ने कहा, उस दौरान मैंने दिव्या से पूछा था कि अंडरवर्ल्ड क्या है। दिव्या ने पूछा, 'क्या आप जानती हैं माफिया क्या है?' मैंने कहा, 'हां, अमेरिका में इटालियन माफिया है।' दिव्या ने कहा, 'अंडरवर्ल्ड और माफिया एक जैसे हैं।' 
 
सोमी अली ने अपने और सलमान खान के रिलेशनशिप के समय को याद करते हुए कहा, मैं सलमान के साथ उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में तीन साल तक रही। एक बार, मुझे हमारे बेडरूम के लैंडलाइन पर एक कॉल आया। दूसरी तरफ के व्यक्ति ने मुझे अपहरण करने की धमकी देते हुए कहा, 'सलमान को बोल देना, सोमी अली को हम उठा कर ले जाएंगे।'
 
सोमी ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस बात की जिक्र सलमान खान से किया था तो वह थोड़े घबरा गए थे। लेकिन उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। सोमी ने कहा, उन्होंने स्थिति संभाल ली थी लेकिन उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा कैसे किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा 2 क्या तोड़ पाएगी आरआरआर का रिकॉर्ड, पहले दिन इतना रह सकता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जिम्मी शेरगिल के इस फैसले से नाराज हो गया था परिवार, 1 साल तक नहीं की थी बात

दुआ लिपा ने कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का वो लड़की जो सबसे अलग है गाना, अभिजीत भट्टाचार्जी हो गए नाराज!

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने किया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा का सपोर्ट

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंकी पांडे को मिले थे पैसे, एक्टर ने बताया रोचक वाक्या

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख