सोनम कपूर की शादी की गवाह बनीं ये बॉलीवुड हस्तियां (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (20:55 IST)
बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर अपने प्रेमी एवं उद्योगपति आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। सोनम की शादी का यह समारोह भले ही निजी था, लेकिन किसी बॉलीवुड स्टार के ठाट-बाट के लिहाज से कहीं भी कम नहीं था। फैशन के अलग अंदाज और अपने स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली सोनम दुल्हन के लाल लिबास में बेहद सुंदर दिख रही थीं।

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@fc_sonam) on



डिजाइनर अनुराधा वकील के डिजाइन किए लहंगा चोली पहने और जेवरों से लदी सोनम एकदम राजकुमारी-सी नजर आ रही थीं, वहीं आहूजा राघवेंद्र राठौर के डिजाइन किए गए गहरे पीले रंग के बंद गला परिधान में बेहद आकर्षक लग रहे थे।
सोनम की बहन रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमेशा हमेशा के लिए। जितना मैं जानती हूं बहन के प्यार से सच्चा कुछ नहीं। मैं और सोनम कपूर - आहूजा। बांद्रा में सोनम की मामी के घर सिख रीति रिवाजों के साथ सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंधे। आनंद कारज की रस्म दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई और एक बजकर 20 मिनट पर संपन्न हुई।

सोनम के भाई उन्हें मंडप तक लेकर आए। फेरों के बाद आहूजा ने सोनम के गले में वरमाला डाली और मंगलसूत्र पहनाया। शादी संपन्न होने के बाद सोनम ने गुलाबी रंग का लंगहा चोली पहना और फिर दंपति ने केक काटा। समारोह में भाई अर्जुन और रणवीर सिंह ने सोनम की फिल्म के हिट गाने ‘मसक्कली' का हिप हॉप वर्जन गाया। शादी संपन्न होने के बाद हर्षवर्धन ने मीडिया को मिठाई के डिब्बे बांटे जिनपर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए एक नोट लिखा हुआ था।

पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कूपर, चाचा संजय कपूर व बोनी कपूर उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा मोहित मारवाह और परिवार के कई अन्य सदस्य इस दौरान मौजूद रहे। बॉलीवुड की ओर से अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ सबसे पहले यहां पहुंचे।

फिल्म जगत से उनके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिशमा कपूर, रानी मुखर्जी, जैकलिन फर्नांडीज, स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, आमिर खान और किरण राव ने भी शादी में शिरकत की। सोनम और आनंद पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे और पिछले सप्ताह ही उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की थी। शादी से पहले मेहंदी और संगीत के भी दो भव्य समारोह आयोजित किए गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दिशा पाटनी की तरह बला की खूबसूरत हैं उनकी बहन खुशबू, भारतीय सेना में रह चुकी हैं लेफ्टिनेंट

मैं डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा... गायब होने की खबरों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट

धूम धाम मूवी रिव्यू: हल्की-फुल्की और तनाव से दूर है यामी गौतम और प्रतीक की यह फिल्म

जिस फिल्म ने अक्षय कुमार को बनाया खिलाड़ी, अरबाज खान ने उसे कर दिया था रिजेक्ट

आशिकी 3 का टीजर हुआ रिलीज, साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख