सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च

WD Entertainment Desk
रविवार, 17 नवंबर 2024 (16:40 IST)
सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली तनख्वाह से जुड़ी यादें साझा की और बताया कि उन्होंने उसे कैसे खर्च किया। 'बादल पे पांव है' में रजत खन्ना का किरदार निभाने वाले आकाश आहूजा ने कहा, मेरा फर्स्ट पे-चेक 2011 में च्यूइंग गम ब्रांड के लिए किए गए एक विज्ञापन से आया था। 
 
आकाश आहूजा ने कहा, मुझे 5,000 रुपए मिले थे और यह एक बड़ी उपलब्धि की तरह लगा था। बिना कुछ सोचे-समझे मैंने इसे अपने माता-पिता को दे दिया और वे बहुत खुश हुए। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा, न केवल पैसों के लिए, बल्कि अपने खुद के पैसे कमाने के पहले अवसर के लिए भी।
 
'बादल पे पांव है' में बिशन खन्ना का किरदार निभाने वाले सूरज थापर ने कहा, मेरा पहला पे-चेक स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के ठीक बाद आया, जब मैंने 1984-1985 के आसपास एक अमेरिकी फास्ट-फूड प्लेस पर काम करना शुरू किया। मेरी भूमिका पेस्ट्री काउंटर पर एक ट्रेनी सुपरवाइजर के रूप में थी, जिसका वेतन 500 रुपए था।
 
उन्होंने कहा, समय के साथ मुझे पदोन्नति मिली और अंततः मैं मुंबई में उनकी शाखा में सहायक प्रबंधक बन गया। लेकिन 500 रुपए का वह पहला वेतन विशेष था। मैंने इसे अपनी माँ को दिया, जो बहुत गर्वित थीं। उन्होंने उस दिन जश्न मनाने के लिए हलवा बनाया और हम सभी ने मिलकर इसका आनंद लिया।
 
'बादल पे पांव है' में माहिर ढिल्लों का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा ने कहा, अपने पहले एक्टिंग पे-चेक से मैंने अपनी मां को उनके पसंदीदा रंग की साड़ी देकर सरप्राइज देने का फैसला किया। वह बहुत भावुक और गर्वित थीं, यह एक खूबसूरत पल था। लेकिन वह थोड़ी परेशान भी थीं, क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं इसके बजाय अपने लिए कुछ खरीदूं।
 
पुष्पा इम्पॉसिबल में बापोद्रा का किरदार निभाने वाले जयेश भारभया ने कहा, जब मुझे एक्टिंग से पहला पे-चेक मिला, तो मैं बहुत खुश था! जब मैं बड़ा हो रहा था तब बचपन में हमारे घर में टीवी नहीं था, इसलिए शो देखना या स्क्रीन पर आने का सपना देखना दूर की बात लगती थी। उस पहले पे-चेक से मैं अपने जीवन में कुछ सार्थक वस्तु खरीदना चाहता था, इसलिए मैंने लोन पर टीवी खरीदने का फैसला किया। 
 
उन्होंने कहा, घर पर इसे लगाना अविश्वसनीय रूप से संतुष्टिदायक था - न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण। साथ में शो देखना और यह जानना कि इस टीवी को पाने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है, उन यादों में से एक है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें वायरल

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुण ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सेक्स को लेकर नीना गुप्ता का बेबाक बयान, बोलीं- भारत की 95 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख