sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेमस साउथ एक्टर फिश वेंकट का निधन, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परिवार नहीं जुटा पाया 50 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Famous South actor dies

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 जुलाई 2025 (11:00 IST)
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है। फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था। वह लंबे समय से किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। 53 साल उम्र में किडनी फेल होने की वजह से हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। 
 
फिश वेंकट के परिवार ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन परिवार इस मेडिकल प्रोसीजर का खर्च उठा पाने में असमर्थ रहा। लगातार डायलिसिस और वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद, वेंकट की हालत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गए। 
 
फिश वेंकट की बेटी ने बताया था कि पापा ठीक नहीं हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है जिसमें 50 लाख रुपए का खर्च आएगा। 
 
फिश वेंकट का जन्म 1971 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने साल 2000 में फिल्म सम्मक्का सारक्का से एक्टिंग की शुरुआत की। शुरुआती करियर में फिश वेंकट ने ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाए। इसके बाद वह कॉमेडियन बन गए। उनकी आखिरी फिल्म इसी साल रिलीज ‘कॉफी विद अ किलर‘ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक के पिता राकेश रोशन की तबीयत बिगड़ी, गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी, अस्पताल में भर्ती