Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यश की फिल्म टॉक्सिक के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें यश की फिल्म टॉक्सिक के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, रविवार, 23 मार्च 2025 (16:57 IST)
रॉकिंग स्टार यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस इस ‍‍फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यश की इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। खबरें थी कि यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।  
 
लेकिन अब फैंस को 'टॉक्सिक' के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में मेकर्स ने 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

'टॉक्सिक' के साथ 19 मार्च को उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा, इसके बाद 20/21 मार्च को ईद-अल-फितर मनाई जाएगी। ऐसे में टॉक्सिक एक भव्य चार-दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में रिलीज़ होगी, जो इसे पूरे भारत में जबरदस्त बढ़त दिलाएगी। 
 
पोस्टर में यश को आग की लपटों से उभरते हुए दिखाया गया है। वह हैट पहने, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसे कन्नड़ और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लिखा और शूट किया गया है। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कई अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा।
 
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित फिल्म निर्माता हैं। इस फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टरमाइंड क्रिएशंस के बैनर तले किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठग लाइफ से कमल हासन और सिलंबरासन टीआर का फर्स्ट लुक रिलीज