Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'स्पाइडर मैन : नो वे होम' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें spider man no way home spider trailer tom holland entertainment bollywood news in hindi
, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (11:07 IST)
हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन : नो वे होम' का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी। वहीं अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से 'स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम' खत्म हुई थी।

 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे टॉम हॉलैंड की मुसीबतें शुरू होती हैं जब कुछ पुराने विलेन मानव जाति को नष्ट और उसे मारने आते हैं। इन विलेनों में डॉ ऑक्टोपस, ग्रीन गोब्लिन, इलेक्ट्रो, सैंडमैन और द लिज़र्ड शामिल हैं।
 
टॉम हॉलैंड ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, हमने ट्रेलर को फैंस के एक थिएटर में लॉन्च किया और जो रिएक्शन हमें मिला वो काफी शानदार था। थैंक्यू मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे पूरे स्पाइडर मैन करियर में। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे खुद पर और विश्वास दिलाता है। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा. ये फिल्म आपके लिए है और मुझे आशा है कि ये फिल्म आपको भी उतना मजा देगी जितना मुझे दिया. आप सभी को बहुत प्यार।
 
'स्पाइडर मैन : नो वे होम' भारत में 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टॉम हॉलैंड और जेंडाया की हिट जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म हिन्दी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
 
बता दें कि 'स्पाइडर मैन : नो वे होम' में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, जोन फेवर्यू, जैकब बैटलोन और मरीसा टोमई की मुख्य भूमिका है। इसका निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसे क्रिस मैक्केना और एरिक सोमर्स ने लिखा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी की तीसरी सालगिरह मनाकर दीपिका और रणवीर हुए उत्तराखंड से विदा