dipawali

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट, इतना है फिल्म का रनटाइम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bahubali The Epic Censor Board Certificate

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 (14:07 IST)
एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी अब भी भारत की पहली पैन-इंडिया फिल्म मानी जाती है, जिसने भारतीय सिनेमा को नई राह दी और इतिहास में अपनी खास जगह भी बनाई। इस तरह से दुनियाभर के दर्शकों द्वारा सराही गई इस महागाथा ने न सिर्फ करोड़ों दिल पर राज किया, बल्कि कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त सफलता अपने नाम की। 
 
अब, विजनरी फिल्म मेकर एसएस राजामौली इस सिनेमाई चमत्कार को 'बाहुबली: द एपिक' के रूप में फिर से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि ​यह एक री-एडिटेड और रीमास्टर्ड प्रेजेंटेशन है, जो 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को एक साथ लाकर एक शानदार सिनेमई अनुभव देने वाला है। 
 
ऐसे में अब नई अपडेट यह है कि ​इस फिल्म को अब सेंसरशिप मिल गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फ़िल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है।
 
फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'बाहुबली: द एपिक' को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने की यह रोमांचक खबर शेयर करते हुए लिखा है, #BaahubaliTheEpic को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसकी रनटाइम है 3 घंटे 44 मिनट! 31 अक्टूबर से दुनियाभर के सिनेमाघरों में देखिए द एपिक।
 
‘बाहुबली: द एपिक’ को बाहुबली की पूरी कहानी के सिंगल फिल्म वर्शन के रूप में पेश किया गया है, जिसमें दोनों फिल्मों के सीना को जोड़कर नए तकनीकी सुधार किए गए हैं, कुछ पुराने और पहले न देखे गए सीन जोड़े गए हैं, और थोड़े बहुत बदलाव भी किए गए हैं। फिल्म को लेकर उत्साह सातवें आसमान पर है, क्योंकि दर्शक एक ही फिल्म में दो सुपरहिट फिल्मों का जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे कई प्रीमियम फॉर्मेट्स जैसे IMAX, 4DX, D-Box, Dolby Cinema और EPIQ में दिखाया जाएगा। फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉय फोरम 2025 : सुपरस्टार सलमान खान करेंगे बॉलीवुड, स्टारडम और सिनेमा की बातें