स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी बनीं एडल्ट स्टार, जानें कैसा था पेरेंट्स का रिएक्शन

Webdunia
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (15:23 IST)
हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकाएला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया है। मिकाएला ने सोलो एडल्ट वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं और वे सेक्स वर्कर लाइसेंस के मिलने का इंतजार कर रही हैं।
 
जुरासिक पार्क, जॉज और बैक टू फ्यूचर जैसी सफल फिल्में बनाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग और उनकी पत्नी केट कैप्शॉ ने 1996 में मिकाएला को गोद लिया था। वे उनके सात बच्चों में से एक हैं।
 
एडल्ट वीडियो बनाने के फैसले के बारे में मिकाएला ने कहा, “मैं अपने शरीर का सही से इस्तेमाल न कर परेशान हो चुकी थी और साफ कहूं तो मैं ये सुनकर थक चुकी थी कि मुझे अपने शरीर से नफरत करनी चाहिए। मैं दिन-रात वह काम करके भी थक गई थी जो मेरी आत्मा को संतुष्ट नहीं कर रहा था। मुझे लगता है कि ये काम करके मैं अन्य लोगों को संतुष्ट करने में सक्षम हूं, लेकिन यह अच्छा लगता है क्योंकि मैं इससे किसी चीज का उल्लंघन नहीं कर रही हूं।”
 


23 साल की मिकाएला ने जब अपने माता-पिता को अपने इस नए काम के बारे में बताया तो वे अपनी बेटी के इस फैसले से नाराज नहीं थे और उन्होंने उसे सपोर्ट किया।
 
मिकाएला ने कहा, “मैंने फेसटाइम के जरिये उनसे यह बात कही। मेरी सुरक्षा हमेशा उनके लिए पहली प्राथमिकता रही है। हालांकि मेरे इस करियर को चुनने पर वे निराश नहीं थे।”
 
हालांकि, मिकाएला ने यह साफ कर दिया है कि वे ऑन कैमरा किसी और के साथ इंटीमेट नहीं होंगी क्योंकि वे अपने 47 साल के मंगेतर चक पेन्को का रेस्पेक्ट करती हैं।
 
उन्होंने कहा, “अगर मैं ऐसा करती हूं तो यह मेरी सीमाओं का उल्लंघन होगा।”
 

मिकेला ने इसी महीने इंस्टाग्राम के जरिये अपने नए करियर को सार्वजनिक किया था। मिकेला ने कहा कि वह अपने इस करियर के जरिये फाइनेंशियली अपने माता-पिता पर निर्भरता खत्म करना चाहती हैं।
 
मिकाएला पहले भी पोर्नहब पर सुगर स्टार नाम से वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने वो वीडियोज हटा लिए क्योंकि वे अपने सेक्स वर्कर के लाइसेंस का इंतजार कर रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

यामी गौतम धर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

कार्तिक आर्यन ने बुक किया वैलेंटाइन डे 2026, इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे धूम

एकता कपूर ने छोटे क्रिएटर्स और बड़े स्टूडियोज़ के बीच की दूरी पर रखी अपनी बात

राकेश रोशन ने कंफर्म की कृष 4, एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे रितिक रोशन

ग्राउंड जीरो का धमाकेदार टीजर रिलीज, बीएसएफ ऑफिसर के किरदार में दिखे इमरान हाशमी

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख