फिल्म की कहानी से लेकर अभिषेक बच्चन की कास्टिंग तक, रेमो डिसूजा ने बी हैप्पी को लेकर की खुलकर बात

WD Entertainment Desk
सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:27 IST)
मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा अपनी नई फिल्म 'बी हैप्पी' के साथ एक इमोशनल कहानी लेकर आए हैं, जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। डांस पर बेस्ड शानदार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले रेमो ने इस बार एक दिल छू लेने वाली कहानी पर काम किया है, जो एक पिता और बेटी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाती है। 
 
डांस रियलिटी शोज के दौरान रेमो ने जो रियल लाइफ स्टोरीज सुनीं, उनसे इंस्पायर होकर उन्होंने ये फिल्म बनाई है। बी हैप्पी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया है, जो सपनों, हौसले और प्यार की ताकत को सेलिब्रेट करती है।
 
एक कैंडिड बातचीत में रेमो डिसूजा ने बी हैप्पी के पीछे की इंस्पिरेशन के बारे में बताया, बी हैप्पी की कहानी मेरे साथ सालों से थी। मैं हमेशा एक ऐसी इमोशनल कहानी बताना चाहता था जो पिता और बेटी के रिश्ते को गहराई से दिखाए। इस फिल्म की इंस्पिरेशन मुझे डांस रियलिटी शोज़ के दौरान मिली उन असली कहानियों से मिली, जहां मैंने देखा कि बच्चे कैसे अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों के पीछे भागते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने तभी सोचा था कि ऐसी ही एक कहानी को बड़े पर्दे पर लाना चाहिए। एक शानदार राइटर्स टीम के साथ मिलकर इस कहानी को आकार मिला, और जिसने भी इसे सुना, उसे ये तुरंत दिल से जुड़ती लगी। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये अब तक की मेरी किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है।
 
अभिषेक बच्चन को लीड रोल में कास्ट करने पर रेमो डिसूजा ने कहा, जब शिव के किरदार की बात आई, तो अभिषेक बच्चन मेरी पहली और आखिरी पसंद थे। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और भले ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं, लेकिन ऑडियंस उन्हें डांस से सीधे तौर पर नहीं जोड़ती। 
 
उन्होंने कहा, यही कॉन्ट्रास्ट इस रोल के लिए परफेक्ट था। मैं चाहता था कि किरदार में एक ऐसा टच हो, जो प्रोफेशनल डांसर न होने की सच्चाई को दिखाए। अभिषेक ने हर सीन में मुझे सरप्राइज किया है, और मैं एक्साइटेड हूं कि ऑडियंस भी इस फिल्म में उनकी गहराई और इमोशन को देखेगी।
 
रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिज़ेल रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन में बनी और रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में आई बी हैप्पी एक सिंगल और समर्पित पिता और उसकी समझदार बेटी की इमोशनल जर्नी को दिखाती है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम किरदारों में हैं, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

आवारा कुत्तों को सड़क से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेलेब्स ने जताई नाराजगी

इत्ती सी खुशी से टीवी पर वापसी करने जा रहीं सुम्बुल तौकीर, निभाना चाहती हैं मीना कुमारी का किरदार

मशहूर बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

कोलकाता में लॉन्च होगा द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर, कालीघाट में आशीर्वाद लेंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री

जब श्रीदेवी की पहली बॉलीवुड फिल्म हो गई फ्लॉप, वापस कर लिया था साउथ सिनेमा का रुख

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख