इत्ती सी खुशी से टीवी पर वापसी करने जा रहीं सुम्बुल तौकीर, निभाना चाहती हैं मीना कुमारी का किरदार

WD Entertainment Desk
बुधवार, 13 अगस्त 2025 (11:50 IST)
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर इन दिनों अपने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ को लेकर चर्चा में हैं। सोनी सब पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए सुम्बुल तौकीर काफी समय के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। सुम्बुल ने अपने करियर के दौरान कई टीवी शो में काम किया है। 
 
इस शो के प्रमोशन के दौरान सुम्बुल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रही है। सुम्बुल से जब पूछा गया कि वह सिल्वर स्क्रीन पर किस अभिनेत्री का किरदार निभाना चाहती है? इस पर उन्होंने कहा कि वह मीना कुमारी का किरदार निभाना चाहती है। 
 
उन्होंने कहा कि कौन अभिनेत्री नही चाहेगी कि उसे मीना कुमारी का किरदार निभाने का अवसर मिले। मीना कुमारी पर शायद फिल्म बनायी भी जा रही है। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं मीना कूमारी का किरदार निभाना पसंद करूंगी।
 
सुम्बुल तौकीर ने अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म आर्टिकल 15 में काम किया है। सुम्बुल तौकीर ने बताया कि अनुभव सिन्हा के साथ काम करना उनके लिये कमाल का अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि अनुभव सर के साथ काम करने में काफी मजा आया। मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहती हूं।
 
सुम्बुल तौकीर ने शो इत्ती सी खुशी में वरुण बडोला के साथ काम किया है। इस शो में सुम्बुल तौकीर ने वरूण बडोला की पुत्री की भूमिका निभायी है। वरूण बडोला के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सुम्बुल ने कहा, वरूण सर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। उनके साथ काम कर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। वरूण सर सेट पर बीच-बीच में मुझे सुझाव देते हैं कि यदि तू यह सीन ऐसे करेगी तो ज्यादा अच्छा होगा। 
 
सुम्बुल ने अपने सह-कलाकार रजत वर्मा की भी प्रशंसा की, जो शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, रजत और वरुण सर के साथ काम करना अद्भुत रहा। कलाकारों के रूप में हमने जो केमिस्ट्री बनाई है, उसने शूटिंग को बहुत आसान और मज़ेदार बना दिया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मशहूर बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

कोलकाता में लॉन्च होगा द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर, कालीघाट में आशीर्वाद लेंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री

जब श्रीदेवी की पहली बॉलीवुड फिल्म हो गई फ्लॉप, वापस कर लिया था साउथ सिनेमा का रुख

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख