Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छोटे शहर के बड़े सपनों की अनसुनी दास्तान है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें छोटे शहर के बड़े सपनों की अनसुनी दास्तान है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:42 IST)
अमेज़न MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' लेकर आ रहे हैं। यह एक ऐसी कहानी, जो बड़े सपने देखने वालों को सलाम करती है। रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
 
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा जा चुका है और अब ये थिएटर्स में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। फिल्म असल जिंदगी के नासिर शेख और उनके दोस्तों की कहानी से प्रेरित है, जो छोटे शहर मालेगांव से अपने जुनून और क्रिएटिविटी के दम पर सिनेमा की दुनिया में एक अलग पहचान बनाते हैं। बता दें कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को एक खूबसूरत ट्रिब्यूट देने वाली है।
 
webdunia
रीमा कागती की अगली फिल्म एक अलग तरह की कहानी लेकर आ रही है, जहां हकीकत के किरदारों के अनुभवों को बड़े पर्दे पर बेहद सिनेमाई अंदाज में पेश किया गया है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसे एक दमदार नैरेटिव के साथ बुना गया है, जो दर्शकों को एक अलग ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।
 
हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर ज़ोया अख्तर ने 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की गहरी जुड़ाव वाली कहानी को चुनने के पीछे की वजह बताई। जब उनसे पूछा गया कि आखिर ये कहानी उनके दिल के करीब क्यों है, तो उन्होंने कहा, नासिर—जो खुद एक फिल्ममेकर हैं, वह वाकई अनोखे इंसान हैं। उन्होंने DIY फिल्ममेकिंग की शुरुआत की वह भी तब जब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने कम संसाधनों में कोई फिल्म बना सकता है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, हमें पता है कि एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है, और उन्होंने बिल्कुल न्यूनतम साधनों से शुरुआत की। लेकिन अपने जुनून, दोस्तों की मदद और कहानी में दिल-ओ-जान लगाने के चलते, उन्होंने इसे साकार कर दिया। नासिर ने मालेगांव को एक अलग पहचान दी, और यही बात वाकई इंस्पायरिंग है।
 
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफर है, जो अपने किरदारों की क्रिएटिव जर्नी को और भी गहराई से एक्सप्लोर करता है। मालेगांव की रंगीन DIY फिल्ममेकिंग कल्चर को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ, ये फिल्म उनके सपनों, संघर्षों और सिनेमा के प्रति उनके अटूट समर्पण को करीब से दिखाती है। 
 
इसके अलावा, ये कहानी छोटे शहरों के उन फिल्ममेकर्स की चुनौतियों पर भी रोशनी डालती है, जिन्हें संसाधनों, फंडिंग और इंडस्ट्री तक पहुंच की कमी से जूझना पड़ता है। लेकिन इन सब बाधाओं के बावजूद, उनका जुनून और फिल्म बनाने का जज़्बा कभी कम नहीं होता।
 
अमेज़न MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है।वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई ये फिल्म 28 फरवरी को भारत समेत अमेरिका, UK, UAE, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल