sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या तमन्ना भाटिया के पास है दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी हीरे की अंगूठी? एक्ट्रेस ने बताया सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें tamannaah bhatia diamond ring tamannaah bhatia revealed the secret of diamond ring entertainment

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (14:44 IST)
tamannaah bhatia diamond ring: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर में वह एक चमचमाती हीरे की अंगूठी पहने पोज देती नजर आ रही थीं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की रिंग है, जो तमन्ना को राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने गिफ्ट की है।
 
अब तमन्ना भाटिया ने इस 'हीरे की अंगूठी का सच' बता दिया है। तमन्ना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी अंगूठी का सच बताया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही हीरे की अंगूठी पहने तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि जिसे हर कोई हीरा समझ रहा था, वह वास्तव में एक 'बोतल ओपनर' था। 
 
इस तस्वीर के साथ तमन्ना ने लिखा, 'ब्रेक तो नहीं करना चाहती, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कररहे थे। ना कि असली डायमंड रिंग के साथ।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग लिखा, #गर्ल्सलाइकटूक्लिकपिक्स
 
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी आगामी तमिल फिल्म जेलर के चार्टबस्टर गीत कवाला में अपने सुपर हॉट मूव्स के लिए खूब प्रशंसा बटोर रही हैं। जेलर के अलावा उनके पास तेलुगु में भोला शंकर, मलयालम में बांद्रा और तमिल में अरनमनई 4 भी है। इसके अलावा तमन्ना के पास जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एक तू ही है' की सफलता से बेहद खुश निर्देशक निशंक स्वामी, बोलें- एक अद्भुत अहसास...