9 फरवरी को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड से फिल्मों और कलाकारों को नवाजा गया है। इस बार साउथ कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' ने 4 कैटेगरी बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फॉरन फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले में ऑस्कर अपने नाम किया है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर जिस कंटेट के लिए फिल्म को ऑस्कर से नवाजा गया, उसी कंटेट को चोरी का बताया जा रहा है।
तमिल फिल्मों के फैंस ये दावा कर रहे हैं कि 'पैरासाइट' फिल्म का प्लॉट एक्टर विजय की फिल्म 'मिनसारा कन्ना' से चुराया गया है। इसके लिए लोग ट्विटर पर अपना ट्वीट कर के गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
साउथ एक्टर विजय की फिल्म 'मिनसारा कन्ना' 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कन्नन (विजय) को इश्वर्या (मोनिका कास्टेलिनो) से प्यार हो जाता है। लेकिन इश्वर्या की बड़ी बहन इंदिरा देवी एक रईस महिला है जो लव मैरिज के खिलाफ है। जिसकी वजह से कन्नन अपनी पहचान छिपाकर उनके परिवार में बॉडी गार्ड के तौर पर काम करने लगता है।
धीरे-धीरे कन्नन का छोटा भाई वेत्री भी उनके घर में नौकर और उसकी बहन घर में कुक बन कर आ जाती है। लेकिन इंदिरा देवी को इसके बारे में पता भी नहीं चलता है कि उसके घर में काम करने वाले ये तीनों लोग एक ही परिवार के हैं।
वहीं बॉन्ग जून हो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पैरासाइट' में एक अमीर और एक गरीब परिवार की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में एक गरीब परिवार के सदस्य धीरे-धीरे एक अमीर घर में दाखिल हो जाते हैं। वे घर में अलग-अलग काम करते हैं और अमीर परिवार के लोगों को यह पता नहीं होता है कि उनके यहां काम करने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
इसी आधार पर एक्टर विजय के तमिल फैंस ऐसा दावा कर रहे हैं कि 'पैरासाइट' का प्लॉट इस फिल्म से चुराया गया है। भले ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों फिल्मों का प्लॉट एक जैसा है लेकिन कहानी दोनों फिल्मों की अलग हैं। जहां 'मिनसारा कन्ना' में एक लड़के और एक रईस लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है।
वहीं 'पैरासाइट' में एक अमीर और एक गरीब परिवार की ऐसी कहानी है जो घोर पूंजीवादी समाज में अमीरी और गरीबी में अंतर दिखाती है। फिल्म 'पैरासाइट' की कहानी कुछ डार्क है जिसमें अंत में हिंसा और अजीब परिस्थितियां दिखाई जाती हैं।