Hanuman Chalisa

तनुश्री दत्ता ने लगाया था नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस को नहीं मिला एक भी सबूत

Webdunia
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बीते साल मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर और गणेश आचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया था। तनुश्री ने इनके खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण की जांच एक डेड एंड पर पहुंच गई है।


एफआईआर दाखिल होने के 7 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस को तनुश्री की शिकायत के समर्थन में एक भी गवाह नहीं मिला है, जिससे वो इस मामले को आगे नहीं बढ़ा पा रही है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने तकरीबन 12 से 15 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं लेकिन किसी का भी स्टेटमेंट तनुश्री के आरोपों का समर्थन नहीं करता। सीधे तौर पर कहा जाए तो गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं। 
 
गवाहों के मुकरने से पुलिस भी तनुश्री के आरोपों को साबित करने में नाकाम साबित हो रही है। मौजूदा गवाहों के मुताबिक या तो उन्हें कुछ ठीक  से याद नहीं है या सही-सही नहीं बता सकते कि आखिर उस दिन क्या हुआ था।

घटना 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के एक आइटम डांस को शूट करने के दौरान घटी बताई जा रही है। गवाहों में डेजी शाह का नाम भी शामिल है जो उस समय गणेश आचार्य की असिस्टेंट थीं। गवाहों में ज्यादातर बैकग्राउंड डांसर और सेट पर उस समय मौजूद रहे कर्मचारी हैं। डेजी ने भी बीते साल नवंबर में अपना बयान दर्ज कराया था और उनका कहना है कि वो ऐसी किसी घटना को याद नहीं कर पा रही हैं।
 
वहीं, तनुश्री ने दावा किया कि गवाह अब उनके विरोधी हो गए हैं क्योंकि वे या तो नाना के दोस्त हैं या उन्हें धमाकाया गया है। लेकिन इन सबके बावजूद तनुश्री ने कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा न केवल अपने लिए बल्कि उन सबके लिए जो फिल्म जगत में बैठे नाम और सत्ता धारी लोगों द्दारा शोषित की जाती है।

सम्बंधित जानकारी

'धुरंधर' के रहमान डकैत ने नहीं की शादी, आखिर क्यों 50 साल की उम्र में भी कुंआरे हैं अक्षय खन्ना?

शाहरुख या सलमान नहीं, साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा इस बॉलीवुड के इस खान को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

मार्च 2026 सिनेमालवर्स के लिए होगा खास, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में TVF का दबदबा, पंचायत 4 और ग्राम चिकित्सालय को मिले 20 से ज्यादा नॉमिनेशन

15 साल के फिल्मी करियर में रणवीर सिंह ने निभाए कई किरदार, बने हुए हैं वर्सेटिलिटी के किंग!

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट

अगला लेख