द राणा दग्गुबाती शो : दुलकर सलमान ने बताया कब हुई थी राणा दग्गुबाती संग पहली मुलाकात

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (14:44 IST)
प्राइम वीडियो का 'द राणा दग्गुबाती शो' हर एपिसोड के साथ दर्शकों को भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों की जिंदगी की झलकियां दिखाकर उनका दिल जीत रहा है। दिल को छू लेने वाली बातचीत, मजेदार मस्ती, और पर्दे के पीछे की कहानियों के अनोखे मिश्रण के लिए मशहूर यह शो हर हफ्ते नए अंदाज में लौटता है। 
 
इस बार के एपिसोड में होस्ट राणा दग्गुबाती के साथ नजर आए करिश्माई दुलकर सलमान और बेहद प्रतिभाशाली मीनाक्षी चौधरी। इस एपिसोड में दिल छू लेने वाले पल, हंसी-मजाक और कई दिलचस्प किस्से साझा किए गए।
 
बातचीत के दौरान, दुलकर ने राणा से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, जब मैं नौवीं कक्षा में था, तब तुम शायद आठवीं में रहे होगे। इस पर राणा ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'नहीं, मैं दो साल फेल हो गया होता, मैं शायद छठवीं में था!' 
 
एपिसोड के दौरान दोनों की पुरानी दोस्ती का अनोखा तालमेल नजर आता है। दुलकर ने यह भी बताया कि जब राणा दग्गुबाती 'वीराटा पर्वम' की शूटिंग के दौरान कोच्चि उनके घर गए थे, तो उनकी मां से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, यह पहली बार था जब वह हमारे घर आए और मेरी मां से मिले। मेरी मां को वह बहुत पसंद आए! राणा ने खूब खाया, और मेरी मां को ऐसे बच्चे बहुत पसंद हैं, जो अच्छे से खाते हैं। उनका तुरंत कनेक्शन बन गया।
 
बातचीत उनके करियर विकल्पों की तरफ मुड़ी, जहां दुलकर ने राणा की पहली फिल्म 'लीडर' की तारीफ करते हुए कहा, पहली फिल्म के लिए यह एक बहादुर और अनोखा चयन था। उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा से प्रशंसा करता हूं कि राणा स्टारडम के पीछे नहीं भागते, बल्कि दिलचस्प कहानियों और यादगार किरदारों की तलाश करते हैं।
 
जवाब में राणा दग्गुबाती ने दुलकर की बहुमुखी प्रतिभा और अलग-अलग किरदार चुनने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा, दुलकर ने जब से अपने करियर की शुरुआत की, मुझे पता था कि वह कुछ खास करेंगे। उनके कहानी कहने का तरीका और उनके निभाए किरदारों ने तेलुगु सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है।
 
दोनों ने अपने खास प्रोजेक्ट 'कांत' पर भी खुलकर बात की। इस फिल्म को लेकर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए दुलकर ने कहा, यह फिल्म कई सालों से बन रही है। हमने अनगिनत चर्चाएं कीं, असहमतियां जताईं और झगड़े भी किए, जो हमारे लिए असामान्य था। लेकिन चाहे जो भी हो, हम हमेशा गले मिलकर आगे बढ़ते गए।" राणा ने कहा, 'कांत का निर्माण और उसमें अभिनय करना हमारे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा रही। यह हमारे दोस्ती और सिनेमा के प्रति साझा प्रेम का प्रमाण है।'
 
राणा दग्गुबाती के बैनर 'स्पिरिट मीडिया' के तहत निर्मित, होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किए गए इस अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज में कई शानदार मेहमान नजर आएंगे। इनमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनालगड्डा, श्रीलीला, नानी, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा और कई अन्य सितारे शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का नया प्रोमो रिलीज, शांति निकेतन की दिखी झलक

राजकुमार हिरानी की इन सुपरहिट फिल्मों का बन चुका है देश से लेकर विदेश तक रीमेक

संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर हुई चोरी, चोरों ने जमकर की तोड़फोड़

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख