मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक को स्टेज शेयर करने से मेकर्स ने किया मना, वजह बनीं मामी सुनीता

Webdunia
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (13:58 IST)
कॉमेडियन कृष्‍णा अभिषेक को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका यह कैरेक्‍टर काफी हिट है। कृष्णा शो के लगभग हर एपिसोड में नजर आते हैं। हाल ही में कपिल के शो में कृष्णा के मामा गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी नर्मदा के साथ मेहमान बनकर पहुंचे थे।


इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में कृष्णा अभिषेक गोविंदा के साथ नजर आए थे। लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा का उनकी फैमिली के साथ शूट हुआ वहां से कृष्णा अभिषेक नदारद दिखे। अब एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की मौजूदगी में शो से मिसिंग होने पर जवाब दिया है।
 
कृष्णा अभिषेक ने बताया, 'मुझे टीम ने कहा था कि सुनीत नहीं चाहतीं कि मैं उस सेगमेंट का हिस्सा बनूं। इसलिए उनकी एंट्री से पहले मैंने अपना एक्ट खत्म किया। ये दुखद और शॉकिंग था। क्योंकि मेरा कैरेक्टर सपना शो का अहम हिस्सा है।'

ALSO READ: इस वजह से शादी से पहले रणवीर सिंह के साथ लिव इन में नहीं रहीं दीपिका पादुकोण
 
उन्होंने कहा, 'हालांकि मैंने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए कोई हंगामा ना करने का फैसला किया। क्योंकि ये नर्मदा का बड़ा दिन था। वे सभी नर्मदा की एलबम को प्रमोट करने आए थे। अगर मैं बड़ा भाई होने के नाते अपनी छोटी बहन के लिए ये कर सकता हूं तो मैं भी अपने बड़ों से वैसी ही उम्मीद रखता हूं।
 
ये बहुत दुखद है कि चीची मामा नहीं चाहते कि हम लड़े और पब्लिक में अपने मुद्दे लाए। कृष्णा ने ये भी बताया कि उनका और गोविंदा का पैचअप हो चुका है। कृष्णा ने कहा, 'चीची मामा और मैंने 6 महीने पहले ही पैचअप कर लिया था। मैं कई बार उनसे मिलने उनके घर गया हूं। हम संपर्क में हैं।

कृष्णा ने बताया कि गोविंदा ने उन्होंने अपनी मामी से रिश्ते सुधारने के लिए कहा था लेकिन वो अभी भी नाराज हैं। उन्होंने कहा, मैं अपनी मेहनत के कारण बना हूं। हां, मामा ने मेरी मदद की जब मैं यंग था। लेकिन हमने काम के लिए कभी उनसे मदद नहीं मांगी।'
 
बता दें कि कुछ समय पहले कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं।' सुनीता को लगा था कि ये ट्वीट उनके पति गोविंदा के लिए था। इसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गए। वहीं कृष्णा ने कहा था कि कश्मीरा ने ये ट्वीट उनकी बहन आरती सिंह के लिए किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तनुश्री दत्ता करने वाली थीं सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म, बोलीं- मुझे खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा था

धड़क 2 को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने वेबदुनिया से की खास बातचीत, बताया खुद को किरदार में कैसे ढाला

बेटे संजय दत्त संग रेखा का नाम जुड़ने पर भड़क गई थीं नरगिस, एक्ट्रेस को बताया था 'चुडैल'

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मां के आरोपों पर सोना कॉमस्टार ने दिया जवाब

Bigg Boss 19 में होगी इस फेमस सिंगर की एंट्री, डिप्रेशन के बाद फैमिली से तोड़ दिया था रिश्ता!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख