आमिर खान की '3 इडियट्स' और 'दंगल' ने टॉप 10 मोस्ट लाइक्ड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में बनाई जगह

WD Entertainment Desk
रविवार, 11 दिसंबर 2022 (15:18 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को यूं ही परफेक्शनिस्ट खान नहीं कहा जाता, बल्कि उन्होंने कई बार अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में परफेक्शन की एक मिसाल पेश की हैं। दशकों से, आमिर खान ने हिन्दी सिनेमा और अपने दर्शकों को अलग-अलग शैलियों की फिल्मों के साथ एंटरटेन किया है।

 
आमिर खान की कुछ फिल्में तो ऐसे भी हैं, जो आज भी सब के दिलों में एक खास जगह रखती हैं। यही नहीं इन फिल्मों को दर्शक बार-बार देखना पसंद करते है जैसे कि '3 इडियट्स' और 'दंगल' को ही ले लीजिए, रिलीज होने के इतने सालों के बाद भी ये फिल्में कामयाबी की एक परफेक्ट मिसाल साबित हो रही हैं। 
 
हाल ही में दंगल और 3 इडियट्स को टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी थिएट्रिकल फिल्मों की लिस्ट में भी जगह मिली है। आमिर खान ने दर्शकों को कुछ सबसे प्रभावशाली कल्ट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों ने हमेशा नए विषयों को छुआ है और भारतीय सिनेमा के नए पक्षों की खोज की है। 
 
इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि क्यों उनकी दो ब्लॉकबस्टर्स '3 इडियट्स' और 'दंगल' अभी भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। आमिर खान की इन फिल्मों में न सिर्फ अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस की सफलता के उदाहरण पेश किए, बल्कि वे भारतीय सिनेमा में बनी अब तक की सबसे सफल फिल्में भी हैं, जो हाल ही में ऑरमैक्स द्वारा जारी टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।
 
ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की दो फिल्में 3 इडियट्स और 'दंगल' 2009 से अब तक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी थियेट्रिकल फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर हैं। ऐसे में यह सफलता का एक परफेक्ट उदाहरण है कि इस इंडस्ट्री में कई फिल्में पुरानी होने के बावजूद, आमिर खान स्टारर फिल्में रिलीज होने के सालों बाद भी चार्ट में सबसे ऊपर हैं।
 
बता दें, जब 2009 में 3 इडियट्स रिलीज़ हुई, तो एजुकेशन सिस्टम पर आधारित इस दिलचस्प और आकर्षक कहानी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड बनाने के लिए दर्शकों का अपार प्यार मिला था। दूसरी ओर, दंगल को 2016 में रिलीज़ किया गया था और पूर्व रेसलर, महावीर सिंह फोगट की इंस्पिरेशनल रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित और कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के उनके सपने की कहानी थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर बनीं मां, शादी के 8 महीने बाद बेटे को दिया जन्म

पहली पत्नी से तलाक के बाद देवदास बन गए थे आमिर खान, रोज पी जाते थे एक बोतल शराब

कंगना रनौट बचपन में थीं नास्तिक, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

कंगना रनौट को पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, बन गईं बॉलीवुड की क्वीन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख