उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड, 2019 की पहली हिट

Webdunia
2019 की शुरुआत भी बॉलीवुड के लिए अच्छी रही है। 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' हिट हो गई है। पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वीकडेज़ में भी यह फिल्म अच्‍छा करेगी। 
 
फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म पहले दिन इतना अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी। 
 
पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 51.59 प्रतिशत उछाल कलेक्शन में देखने को मिला। इस दिन फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन कलेक्शन 21.48 प्रतिशत ज्यादा रहे। फिल्म ने रविवार को 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर फिल्म 35.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही और हिट हो गई। 
 
28 करोड़ का बजट 
फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपये है। पहले वीकेंड के कलेक्शन और विभिन्न राइट्स को बेच कर वसूली गई कीमत के आधार पर यह फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है। फायदे का सौदा साबित हो चुकी है और इसलिए 2019 की पहली हिट फिल्म बन गई है। 
 
आरएसवीपी बैनर ने दिसम्बर में 'केदारनाथ' नामक सफल फिल्म दी थी और अब जनवरी में 'उरी'। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म में विकी कौशल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी, परेश रावल और यमी गौतम लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख