Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिनेमाघरों में 'ऊंचाई' ने पूरे किए 50 दिन, अब इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

हमें फॉलो करें सिनेमाघरों में 'ऊंचाई' ने पूरे किए 50 दिन, अब इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (12:23 IST)
फिल्म निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 साल बाद एक उम्दा कहानी और मजूबत स्टारकास्ट की लहर लेकर आए हैं। जीवन को एक अलग नजरिये से जीने की चाहत और दोस्ती के लिए कुछ कर गुजरने की पागलपंती, दर्शकों के दिलों को इतनी छू गयी हैं कि फिल्म ऊंचाई अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से राज कर रही हैं।

 
फिल्म ऊंचाई बड़ी ही सफलता से थिएटर में 50 दिन पूरे कर चुकी हैं और हाफ सेंचुरी पूरे करने की खुशी में राजश्री ने, बड़ा ही प्यारा एक आर्ट पोस्टर रिलीज किया हैं, जिसमें हर चेहरों पर इसकी खुशी देखी जा सकती हैं। 
 
webdunia
लिमिटेड स्क्रीन काउंट होने के बावजूद, हर शुक्रवार नई फिल्मों के रिलीज होने के इस मेले में, फिल्म ऊंचाई, अपने अद्भुत कंटेंट और बेजोड़ अदाकारी की वजह से अभी तक 141 स्क्रीन्स में बिना रुके, बस चलती जा रही हैं। हांलाकि अब ज्यादातर ऐसा देखा गया हैं कि फिल्में ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में टिक नही पाती, एक या दो हफ़्तों में ही उतर जाती हैं।
 
लेकिन ऊंचाई ने पुराने दिनों की याद दिला दी हैं जब एक वक़्त था जहां थिएटर में महीनों तक फिल्में दर्शको को लुभाती थी और अब ऊंचाई इस नए जमानें मे स्क्रीन्स की भेड़चाल में भी, फिल्मी इतिहास के इस पन्ने पर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा हैं जो राजश्री के लिए बहुत गर्व की बात हैं।
 
वहीं ऊंचाई की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म जी5 पर 6 जनवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। सूरज बड़जात्या ने कहा, ऊंचाई 7 साल की कड़ी मेहनत और सबसे बढ़कर प्यार है और बॉक्स-ऑफिस पर एक सफल रन के बाद, अब यह 6 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम होगी, इसलिए मैं अपील करता हूं हमारे सभी प्रशंसकों को इस फिल्म के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए जो दोस्ती के लिए एक हार्दिक सम्मान है।
 
'ऊंचाई' राजश्री प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। वरिष्ठ स्टार कास्ट के साथ समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर शूट किया गया। 'ऊंचाई' सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओटीटी और टीवी पर 'लाल सिंह चड्ढा' को मिला भरपूर प्यार, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC