विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का नाम क्यों रखा 'द वैक्सीन वॉर'? बताई वजह

WD Entertainment Desk
सोमवार, 14 नवंबर 2022 (15:20 IST)
जब से विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'द वैक्सीन वॉर' की घोषणा की है, तब से इसने पूरे देश में एक नई चर्चा पैदा कर दिया है। जबकि फिल्म की घोषणा विवेक के जन्मदिन के अवसर पर की गई थी, इसने सोशल मीडिया पर हैशटैग #HBDVivekranjan और #TheVaccineWar के साथ एक नया ट्रेंड बनाया। 

 
जबकि निर्देशक एक और आकर्षक विषय के साथ आने वाले हैं, हर कोई इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित है और भारतीय दर्शकों से इसे सभी तरह का प्यार हासिल हो रहा है। इसके बाद, निर्देशक इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए समान रूप से उत्साहित हैं और यहां फिल्म पर अपनी विचार प्रक्रिया के पीछे की यात्रा के साथ हैं।
 

इस बीच, विवेक ने साझा किया कि कैसे उन्होंने फिल्म का नाम 'द वैक्सीन वॉर' रखा, जो भारत और उसके कर्मचारियों की इस प्रेरणादायक कहानी को बयां करेगी जिसने बिना ज्यादा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के दुनिया का सबसे सुरक्षित वैक्सीन बनाया। अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए, उन्होंने अपनी फिल्म और रिसर्च के बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा किया। 
 
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्यों #TheVaccineWar?' वीडियो में विवेक कहते हैं, जब कोविड 19 की वजह से उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देरी हो रही थी तो उन्होंने इस वायरस पर रिसर्च करना शुरू किया। लोगों को पहले पता नहीं था कि वैक्सीन किसने बनाई है।
 
उन्होंने कहा, जब हमने एक साल तक साइंटिस्ट के साथ रिसर्च की तो पता चला कि भारत के खिलाफ एक तरह का बायो वॉर छेड़ा गया था। सब चाहते थे कि भारत वैक्सीन ना बना पाए। इस वॉर में हमारे दुश्मन हमारे देश के ही बहुत सारे लोग थे जो किसी और से पैसे लेकर भारत के खिलाफ काम कर रहे थे।

 
विवेक ने कहा- इन तमाम रुकावटों के बावजूद भारत ने दुनिया की सबसे तेज और सबसे सुरक्षित वैक्सीन बनाई। ये कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि इसे सुनकर मेरी आंखें भर आईं। ये एक वॉर था भारत के खिलाफ जो हमारे कुछ साइंटिस्ट और भारतीयों के हौसले ने जिताया। ये कहानी सामने आना जरूरी है। इसका नाम पहले कुछ और था जो अब बदलकर हमने द वैक्सीन वॉर रख दिया।
 
'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होने वाली है और इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में फीमेल फैन पर भड़कीं जया बच्चन, हाथ झटक कर लगाई फटकार

इंडियन आइडल 15 की विनर बनीं मानसी घोष, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

आखिर क्यों जीतेन्द्र पहनते हैं सिर्फ सफेद कपड़े?

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख