जब एडल्ट साइड पर अपलोड हुई उर्फी जावेद की तस्वीर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

WD Entertainment Desk
रविवार, 9 अप्रैल 2023 (13:21 IST)
उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। इस बार उर्फी जावेद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी ने अपने बचपन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह 15 साल की थीं तब किसी ने उनकी तस्वीरों एडल्ड साइड पर अपलोड कर दी थी।

 
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि मैं जब 15 साल की थीं जब किसी ने मेरी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी। मैंने एक ट्यूब टॉप पहनकर अपनी एक फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई थी। किसी ने इस फोटो को वहां से डाउनलोड किया और बिना एडिट किए ही पोर्न साइट पर डाल दिया। कुछ समय बाद मुझे इस बारे में पता चला।
 
उर्फी ने कहा, मैंने इस बात को नजरअंदाज किया क्योंकि उस समय मैं कुछ नहीं कर सकती थी। धीरे-धीरे मेरे घरवालों को इस बारें में पता चल गया। हर किसी ने मुझे दोषी ठहराना शुरू कर दिया। उन्होंने बिना मेरा पक्ष जाने मुझे ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि मैं एक पोर्न स्टार हूं। 
 
उन्होंने कहा, यहां तक की उन्होंने खुद फोन कर हमारे सारे रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया। वह हर किसी को कहर रहे कि पोर्न साइट वाले इसके लिए 50 लाख रुपए मांग रहे हैं। वो ये सब करके सिम्पैथी लेने की कोशिश कर रहे थे। जबकि मैं बार-बार बस ये पूछ रही थी कि अगर मेरी फोटो यहां है तो वीडियो कहां हैं? कोई मुझपर यकीन नहीं कर रहा था, सब मुझे दोषी ठहरा रहे थे। मुझे विक्टिम बनाया जा रहा था. वो लगातार मुझे पीट रहे थे।
 
उर्फी ने आगे कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि कोई पिता अपनी खुद की बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। किसी ने मेरी फोटो लगाई इसमें मेरी क्या गलती थी? वो लोग मुझे क्यों मार रहे थे? मैंने करीब 2 सालों तक ये सब सहा लेकिन जब परिवार और रिश्तेदारों की बातें बर्दाश्त से बाहर हो गईं तब 17 साल की उम्र में मैं अपने घर से भाग आई।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

द भूतनी से मौनी रॉय, संजय दत्त और पलक तिवारी का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

भगवान राम से जुड़ी घड़ी पहनकर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, जानिए कितनी है कीमत

सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर

दिशा पाटनी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, मिनी स्कर्ट पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख