Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केसरी चैप्टर 2 पर लगा डायलॉग चोरी करने का आरोप, याह्या बूटवाला बोले- इसे संयोग नहीं कहा जा सकता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kesari Chapter 2 accused of plagiarism

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (15:44 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं। 
 
'केसरी चैप्टर 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन अब यह फिल्म विवादों में घिर गई है। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के मेकर्स पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मेकर्स पर उनकी जलियांवाला बाग पर लिखी कविता की पंक्तियों को बिना अनुमति कॉपी करनेका आरोप लगाया है। 
 
webdunia
याह्वा ने अपनी कविता और फिल्म में अनन्या पांडे द्वारा बोले गए डायलॉग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में याह्वा खुद कविता गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिल्म का एक सीन भी, जिसमें अनन्या लगभग एक जैसी लाइन बोलती हैं। उनके अनुसार, यह समानता इतनी सटीक है कि इसे संयोग नहीं कहा जा सकता।
 
याह्वा ने लिखा, निसाग्र पटेल ने मुझे 4 दिन पहले फिल्म केसरी 2 से एक क्लिप भेजी थी, जिसके डायलॉग को उन्होंने मेरी कविता से कॉपी किया हुआ फील किया। फिल्म का नाम है जलियांवाला बाग। ये कविता मैंने 5 साल पहले unerasepoetry यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी। यहां दो क्लिप हैं और ईमानदारी से कहूं तो यह एक स्पष्ट कॉपी-पेस्ट है।
 
याह्या ने कहा, ऐसा नहीं है कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं की है, मतलब फुसफुसाना जैसा शब्द भी उठाया है। हां, लोगो के ख्याल मिल सकते हैं, लोग इसी तरह सोच सकते हैं लेकिन किसी एक विषय पर बिल्कुल एक जैसी लाइनें लिखना एक संयोग के अलावा कुछ भी नहीं है।
 
याह्वा ने फिल्म के राइटर की आलोचना करते हुए लिखा, लेखक के तौर पर, किसी साथी लेखक के साथ सबसे खराब काम यह किया जा सकता है कि आप उनका कॉन्टेंट उठा लें और उसका श्रेय दिए बिना उसका इस्तेमाल करें। मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने यहां यही किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने रद्द किया सूरत कॉन्सर्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला