फिल्म बनाते समय ही निर्माता कई बार फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर लेते हैं क्योंकि उन्हें कहानी, स्टारकास्ट और फिल्म के प्रस्तुतिकरण में दम नजर आता है। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) की भी रिलीज के पहले ही सीवक्ल बनाने की प्लानिंग कर ली गई है। 
	 
	सूत्रों का कहना है फिल्म की कहानी इसी तरह से प्लान की गई है कि यदि जरूरत पड़े तो कहानी को आगे बढ़ाया जा सके। निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) वैसे ही इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। 
	 
	आदित्य को लगता है कि रितिक और टाइगर की जोड़ी ऐसी है जिसे दर्शक बार-बार देखना चाहेंगे। केवल एक फिल्म से ही उनका मन नहीं भरेगा, इसलिए वे इस जोड़ी को दोबारा सीक्वल में भी पेश करेंगे। 
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	वैसे कई बार सीक्वल को प्लान कर बनाई गई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल भी रहती हैं और फिर उनका दूसरा भाग नहीं बन पाता। हाल ही में 'साहो' के साथ ऐसा ही हश्र हुआ। 
	 
	लेकिन 'वॉर' को लेकर जो क्रेज है उसे देख कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है।