दीपिका ने अब तक सलमान के साथ फिल्म नहीं की है और कई बार वे ख्वाहिश जाहिर कर चुकी हैं कि वे सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं। वे पुरजोर कोशिश कर रही हैं कि किक में उन्हें जगह मिल जाए। साजिद बिना सलमान से सलाह किए हीरोइन फाइनल नहीं करेंगे।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान चाहते हैं कि किसी नए चेहरे को लिया जाए। सलमान का मानना है कि बॉलीवुड में गिनी-चुनी हीरोइनें हैं और नई हीरोइनों की सख्त जरूरत है। आखिर कितनी बार वे उन्हीं गिनी-चुनी हीरोइनों के साथ फिल्म करे।
दीपिका का दावा इसलिए भी मजबूत है कि उन्होंने अब तक सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है और सलमान-दीपिका की जोड़ी में फ्रेशनेस नजर आएगी। शायद इस बात को मद्देनजर रखते हुए दीपिका के साथ फिल्म करने के लिए सलमान राजी हो जाएं।